RPSC: प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी कर रहें छात्रों को लिए काम की खबर है. राजस्थान के अजमेर आरपीएससी ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की प्रस्तावित तारीखें जारी कर दी है. इन प्रतियोगी परिक्षाओं में शामिल परिक्षा इस प्रकार है. खोज एवं उत्खनन अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा, 2023, संग्रहाध्यक्ष प्रतियोगी परीक्षा, 2023 , सहायक अभियंता (यांत्रिकी), प्रतियोगी परीक्षा, 2023 और विधि रचनाकार प्रतियोगी परीक्षा, 2024 शामिल है. आयोग ने RPSC की प्रस्तावित इन परीक्षाओं की विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई है.
Press note regarding Exam Date for Assistant Eng. (Mechanical) Competitive Examination, 2023, Ground Water Dept. is available on https://t.co/G8d9jRVUgM
— RPSC, Ajmer (@RPSC1) January 8, 2024
आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि खोज एवं उत्खनन अधिकारी तथा संग्रहाध्यक्ष (पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2023 का आयोजन 16 जून 2024 होगा. तो वही सहायक अभियंता-यांत्रिकी (भू-जल विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2023 का आयोजन 30 जून 2024 एवं विधि रचनाकार (विधि एवं विधिक कार्य विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 का आयोजन 14 जुलाई 2024 को किया जाना प्रस्तावित है. सभी परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम यथा समय जारी कर दिया जाएगा. इसके लिए अभियर्थी लगातार आयोग की साइट को चेक करते रहे.
ये भी पढ़ें.-