राजस्थान के कुचामन जिले में कथित रूप से वाहन से टक्कर मारकर दो युवकों की कर दी गयी हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी तथा मुआवजा संबंधी मांगों को लेकर उनके (युवकों के) परिजनों एवं स्थानीय लोगों का धरना बृहस्पतिवार को तीसरे दिन भी जारी रहा।पुलिस के अनुसार कुचामन थाने के बाहर परिजनों और स्थानीय लोगों का धरना आज तीसरे दिन भी जारी है। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी परिजनों को समझाने-बुझाने का प्रयास कर रहे है।पुलिस ने बताया कि दोनों मृतक युवकों के शव अस्पताल के मुर्दाघर में रखे हुए हैं।इस बीच, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के विधायक नारायण बेनीवाल और विधानसभा में प्रतिपक्ष के (भाजपा के) नेता राजेन्द्र राठौड धरना स्थल पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिलकर उनको ढांढस दिया।भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए राज्य सरकार पर निशाना साधा और कहा कि राज्य में ऐसी जघन्य हत्याएं , दलित उत्पीडन, महिलाओं पर दिन प्रतिदिन बढ रहे अत्याचार एवं जंगलराज चरम पर है तथा कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है।
Rajasthan News Live Updates : ज्यूडिशियरी में भ्रष्टाचार के बयान से सीएम गहलोत ने पलटी मारी, उधर आज वसुंधरा की देव दर्शन यात्रा
कुचामन में दो युवकों की हत्या के मामले में परिजनों और स्थानीय लोगो का तीसरे दिन भी धरना जारी