पांच संभागों में खोले जाएंगे ‘आर-केट’, 25.90 करोड़ रुपए मंजूर
राज्य के अजमेर, कोटा, भरतपुर, बीकानेर एवं उदयपुर संभागों में राजीव गांधी सेंटर ऑफ एडवांस्ड टेक्नोलोजी (आर-केट) खोले जाएंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके लिए 25.90 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रावधान को मंजूरी दी है। ये नए ‘आर-केट’ कोटा के सर्वपल्ली राधाकृष्णन भवन और उदयपुर के विज्ञान भवन में खोले जाएंगे। इसके अलावा भरतपुर के कृत्रिम मेधा विभाग, अजमेर के राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय तथा बीकानेर के स्कूल इनोवेशन हब में खोले जाएंगे।