Rajasthan News: विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी 7 फरवरी ( बुधवार ) अजमेर दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के साथ ही अधिकारियों की बैठक भी ली. अपने अजमेर दौरे के दौरान वासुदेव देवनानी ने जिले की पहली ब्रेन साइंस लैब का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में शामिल होने से पहले पारंपरिक ढंग से उनका स्वागत किया गया. उद्घाटन के बाद ब्रेन साइंस लैब के अविष्कारक और प्रशिक्षक विनोद शर्मा ने देवनानी लैब में रखे उपकरणों की जानकारी दी.
तनाव मुक्त शिक्षा और स्मृति के विकास में मदद
जानकारी के अनुसार, यह लैब ब्रेनिवुड फाउंडेशन की ओर से अजमेर के दयानंद बाल निकेतन विद्यालय में बनाई गयी है. बच्चों में शिक्षा को लेकर बढ़ते तनाव और विद्यार्थियों में बढ़ती आत्महत्याओं के मामलों को देखते हुए तनाव मुक्त शिक्षा और मस्तिष्क के साथ ही स्मृति के विकास हेतु ब्रेन साइंस लैब को बनवाया गया है, जिसमें विभिन्न उपकरणों के माध्यम से बच्चों को मस्तिष्क और स्मृति विज्ञान के प्रयोग और प्रशिक्षण कराये जाएंगे. इस लैब में 12 उपकरण रखें गए है, जिनकी मदद से बच्चे विभिन्न विषयों की कठिन विषय वस्तु को सरलता से समझ और याद रख पाएंगे.
#Ajmer दयानन्द बाल निकेतन विद्यालय में बनी ब्रेन साइंस लैब का उद्घाटन, स्पीकर वासुदेव देवनानी ने किया… @VasudevDevnani #RajasthanWithZEE pic.twitter.com/bzV24ohQyi
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) February 7, 2024
बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए जरूरी
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी कहा कि आज की आधुनिक शिक्षा पद्धति को देखते हुए इस लैब का निर्माण कराया गया है, ताकि विद्यार्थी तनाव मुक्त रहकर देश के बेहतर भविष्य की कल्पना कर सके. उन्होंने कहा कि पहले से ही इस विद्यालय में कई ऐसी चीजें होती आई हैं जो बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए जरूरी हैं. इसी कड़ी में अब इस ब्रेन लैब का निर्माण कराया गया है जो बच्चों के लिए सार्थक होगी. इसकी मदद से बच्चे तनाव मुक्त होकर परीक्षा दे पाएंगे और जीवन में आगे बढ़ पाएंगे.
रिपोर्टर- अभिजीत दवे
ये भी पढ़ें- नसीराबाद का राजकीय सामान्य चिकित्सालय रैंकिंग में नंबर वन, 99 प्रतिशत रिजल्ट