Rajasthan News: कुचामन दलित हत्याकांड में बीजेपी एक्शन मोड़ में , सासंदों की कमेटी बनाई

जयपुर : बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने राजस्थान के कुचामन में पिछले दिनों वाहन से कुचल कर दो दलित युवकों की हत्या किए जाने से जुड़े मामले की जांच के लिए सांसदों की एक चार सदस्यीय समिति का गठन किया है। पार्टी की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि यह समिति घटना स्थल का दौरा करेगी और अपनी रिपोर्ट नड्डा को सौंपेगी। इस समिति की अगुवाई राज्यसभा सदस्य व उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस प्रमुख बृजलाल करेंगे। इसके सदस्यों में कांता कर्दम (राज्यसभा), रंजीता कोली (लोकसभा) और सिकंदर कुमार (राज्यसभा) शामिल हैं।

राणासर गांव के पास गाड़ी से कुचलकर

उल्लेखनीय है कि सोमवार रात कुचामन के राणासर गांव के पास एक गाड़ी से कुचलकर दो युवकों की हत्या कर दी गई थी। बाइक पर तीन युवक सवार थे और बाइक को वाहन से कई बार टक्कर मारी गई, जिससे दो युवकों की मौत हो गई। एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक का जयपुर में इलाज किया जा रहा है।

विवाद हुआ कार से मारी टक्कर
विज्ञप्ति के अनुसार नड्डा ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा,‘राज्य में ऐसी जघन्य हत्याएं, दलित उत्पीड़न, महिलाओं पर दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे अत्याचार एवं जंगलराज चरम पर है तथा कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है।’राजस्थान पुलिस ने इस मामले में तीन संदिग्धों को पकड़ा है। पीड़ित परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि तीनों युवक रात के खाने के लिए एक होटल में रुके थे, जहां उनका कुछ लोगों के साथ विवाद हो गया। बाद में इन लोगों ने अपनी कार से बाइक को टक्कर मारी। परिजनों की शिकायत के बाद कुचामन थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है। राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *