Rajasthan Lok Sabha Election 2024: भाजपा लोकसभा चुनाव में टारगेट को पूरा करने में जुट गई है. इस लिहाज से अब हर एक वर्ग को साधने की तैयारियां की जा रही हैं. महिलाओं, युवाओं के बाद अब किसानों और ग्रामीण इलाकों पर पकड़ बनाने की कोशिश में है. भाजपा कल से देशभर में ग्राम परिक्रमा यात्रा शुरू करने जा रही है. राजस्थान में भी यह यात्रा बीजेपी की दृष्टि से 44 जिलों के 11 हजार से अधिक ग्राम पंचायतों तक पहुंचेगी.
भाजपा किसान मोर्चा की ओर से देश के सभी राज्यों में यह ग्रामीण विकास यात्रा निकाली जायेगी. किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री रामनरेश तिवारी और भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं किसान मोर्चा के प्रदेश प्रभारी मोतीलाल मीणा ने आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी साझा की. राम नरेश तिवारी ने बताया कि 12 फरवरी को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा यूपी के मुज्जफर नगर के शुक्रताल से शुरू करने जा रहे हैं. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ योगी भी मौजूद रहेंगे. राजस्थान में भी कई जिलों में यात्रा के कार्यक्रमों को दिखाया जाएगा.
रामनरेश तिवारी ने बताया कि ग्राम परिक्रमा यात्रा में राजस्थान में 44 जगह एलईडी के जरिये किसानों को जोड़ा जायेगा. रामनरेश तिवारी ने बताया कि पीएम मोदी का सपना है कि गांव का विकास हो , इसी उद्देश्य को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. भाजपा ग्राम परिक्रमा यात्रा प्रदेश के 44 जिलों में एलईडी के जरिये कार्यक्रम दिखाएंगे.ग्राम परिक्रमा में गांवों के विकास की योजना बनाएंगे .
क्या खास होगा अभियान के दौरान
देश के दो लाख से अधिक गांवों में पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
राजस्थान के 11152 ग्राम पंचायतों में यह अभियान चलाएंगे.
प्रदेश में अभियान के लिए टीम का गठन किया गया है.
गांव के सभी देव स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा.
देश में 12 फरवरी से 12 मार्च तक एक महिने परिक्रमा यात्रा विभिन्न गांवो में निकाली जाएगी.
रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र और राज्य की सरकार किसानों के हितों में किए कार्यों योजनाओं की देंगे जानकारी.
किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह और कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर एस स्वामीनाथन को (मरणोपरांत) भारत रत्न देने की घोषणा को समूची किसान बिरादरी का सम्मान बताएंगे.
इस राष्ट्रव्यापी अभियान को सफल बनाने के लिए किसान मोर्चा ने प्रदेश व जिला स्तर पर समितियां गठित कर दी हैं. छह सदस्यीय प्रदेश समिति में संयोजक के रूप में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष भागीरथ चैधरी, सदस्य मोर्चा के महामंत्री ओपी यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष खीमाराम चैधरी, गणपतसिंह राठौड़ , प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेश ढाका और प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी गुरजंट सिंह धालीवाल को शामिल किया गया है.
इसके अलावा जिलों की जिला समिति में कुल आठ सदस्य होंगे, इनमें मोर्चा के जिलाध्यक्ष संयोजक, पांच कार्यक्रम प्रभारी, जिला मीडिया प्रभारी व जिला सोशल मीडिया प्रभारी सदस्य होंगे. इस ‘‘ग्राम परिक्रमा यात्रा’’ के शुभारंभ का सीधा प्रसारण देश के सभी संगठनात्मक जिलों में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से किया जाएगा. साथ ही प्रत्येक संगठनात्मक जिले में होने वाले सीधे प्रसारण समारोह में हजारों की संख्या में किसानों को आमंत्रित किया गया है.
यात्रा का शुभारंभ गाय, हल, ट्रैक्टर व अन्य कृषि यंत्रों का पूजन करके किया जाएगा. यात्रा के माध्यम से गांव में किसान मजदूर चौपाल लगाकर पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार के किसान हितैषी गारंटी योजनाओं पर चर्चा होगी. इनमें खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कृषि क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी जाएगी.
इसके अलावा पीएम-किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, पीएम कृषि सिंचाई योजना के तहत मोदी सरकार द्वारा किए गए कार्यों का लेखा-जोखा आमजन के सामने रखा जाएगा. यही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्धारा किसानों व मजदूरों के लिए किए गए विकास कार्यों से भी अवगत कराया जाएगा.
वहीं, जल संरक्षण, ग्राम स्तर पर डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देना, स्वच्छता अभियान, वोकल फॉर लोकल, घरेलू पर्यटन में वृद्धि, जैविक खेती के बारे में जागरूकता बढ़ाना, बाजरा जैसे सुपरफूड की खपत को बढ़ावा देना, ग्रामीण खेल और फिटनेस को बढ़ावा देना व आर्थिक रूप से वंचितों की मदद करना इस अभियान की प्राथमिकता रहेगी. किसान चौपाल में आगामी लोकसभा चुनावों के लिए किसानों-मजदूरों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प पत्र हेतु सुझाव व उनकी आकांक्षाएं जानी जाएंगी.
डोर-टू-डोर अभियान चलाकर योजनाओं का पत्रक वितरित किये जाएंगे. यह यात्रा प्रत्येक जिले में प्रतिदिन पांच गांवों में आयोजित की जाएगी.इस पूरे अभियान की प्रदेश स्तर पर मॉनिटरिंग की जाएगी, जिसकी रिपोर्ट राष्ट्रीय संगठन को भेजी जाएगी.