Rajasthan Lok Sabha Election: डूंगरपुर जिले में जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक ली.
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने आदर्श आचार संहिता की पालना सहित कई बिन्दुओ की जानकारी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी.
भारत निर्वाचन आयोग की ओर से लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही डूंगरपुर जिला निर्वाचन विभाग ने अपनी तैयारिया तेज कर दी है. इसी के तहत आज जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिओ की बैठक ली.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Lok Sabha Election 2024 : राजस्थान की वो तीन हॉट सीटें, जहां कांग्रेस-बीजेपी में होगा कड़ा मुकाबला
बैठक में एसपी मोनिका सैन व अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी कुलराज मीणा भी मौजूद रहे. बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार सिंह ने आदर्श आचार संहिता के दौरान राजनीतिक दलों के आचरण की जानकारी दी.
वहीं वाहन अनुमति, प्रचार-प्रसार, निर्वाचन व्यय, राजनीतिक विज्ञापनों के अधिप्रमाणन, नकदी वहन सहित अन्य बिंदुओं पर दी जानकारी. इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने रजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की आदर्श आचार संहिता से जुड़ी जिज्ञासाओं और शंकाओं का समाधान किया.