Rajasthan High Court ने आसाराम के आवेदन पर उसके आयुर्वेद उपचार का विवरण मांगा

Rajasthan High Court

प्रतिरूप फोटो

Creative Common

पुलिस आयुक्तों से आसाराम को पुणे ले जाने और उसके ठहरने के लिए पुलिसकर्मियों की जरूरत के बारे में जानकारी हासिल कर अदालत को अवगत कराएं।

राजस्थान उच्च न्यायालय ने जेल में बंद स्वयंभू बाबा आसाराम बापू की अर्जी पर आयुर्वेद उपचार का विवरण मांगा है।
आसाराम द्वारा महाराष्ट्र में पुणे के माधवबाग अस्पताल में आयुर्वेद उपचार की अनुमति मांगने के लिए दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति विनीत माथुर और दिनेश मेहता की खंडपीठ ने उपचार के बारे में विवरण मांगा।

अदालत ने आसाराम के अधिवक्ता से 20 मार्च को अगली सुनवाई से पहले अस्पताल से विवरण प्राप्त करने और उसे अदालत में जमा कराने के लिए कहा है।
उच्च न्यायालय ने सरकारी वकील को यह भी निर्देश दिया कि वह जोधपुर और मुंबई के पुलिस आयुक्तों से आसाराम को पुणे ले जाने और उसके ठहरने के लिए पुलिसकर्मियों की जरूरत के बारे में जानकारी हासिल कर अदालत को अवगत कराएं।
आसाराम को जोधपुर की एक अदालत ने दुष्कर्म के मामले में दोषी ठहराया था और 2018 में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *