जयपुर. राजस्थान में 25 नवंबर को हुए मतदान पर एग्जिट पोल के नतीजों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में सरकार बनाने की उत्सुकता बढ़ा दी है. चुनाव की मतगणना तीन दिसंबर को होगी. अब तक सामने आए चार एग्जिट पोल में से सभी में भाजपा को बढ़त बताई जा रही है. वहीं, सत्तारूढ़ कांग्रेस 60 से 90 सीट पर सिमटती नजर आ रही है. ‘पोल ऑफ पोल्स’ में भाजपा को 112 सीट, कांग्रेस को 77 सीट और अन्य को छह सीट मिलने की बारे में बताया गया है. नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा, ‘‘भाजपा को एग्जिट पोल के पूर्वानुमानों से अधिक सीटें मिलेंगी क्योंकि कांग्रेस के खिलाफ ‘अंडरकरंट’ (अंदरूनी लहर) था. इस बार राजस्थान विधानसभा चुनावों में मतदान प्रतिशत अधिकतम रहा जो दर्शाता है कि सत्ता विरोधी लहर थी.’’
तिजारा से भाजपा उम्मीदवार और सांसद बालकनाथ ने एग्जिट पोल पर कहा, ‘‘राजस्थान के लोग कांग्रेस से मुक्ति चाहते हैं. भाजपा राजस्थान के साथ-साथ मध्य प्रदेश में भी बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है.’’ भाजपा सांसद और झोटवाड़ा सीट से उम्मीदवार राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि लोग परिवर्तन चाहते हैं और तीन दिसंबर को परिणाम पार्टी के पक्ष में होगा. वहीं, कांग्रेस नेताओं ने दावा किया कि राजस्थान में ‘रिवाज बदलेगा, राज नहीं’ यानी एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी.
इस बार रिवाज बदलेगा- कांग्रेस
कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने एग्जिट पोल पर कहा, ‘‘एग्जिट पोल से संकेत मिलता है कि राजस्थान में ‘राज नहीं रिवाज’ बदलने वाला है क्योंकि कांग्रेस बहुमत से जीतने जा रही है.’’ कांग्रेस प्रत्याशी और मौजूदा मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि कांग्रेस सरकार बना सकती है क्योंकि लोगों ने कांग्रेस के विकास मॉडल विश्वास जताया है. उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस की सरकार बनने की संभावना अधिक है. लोगों ने कांग्रेस के विकास मॉडल पर मुहर लगा दी है.’’
एग्जिट पोल में बीजेपी की सरकार का अनुमान
गौरतलब है कि एग्जिट पोल के मुताबिक राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने का अनुमान है. अधिकतर एग्जिट पोल का दावा है कि राजस्थान में स्पष्ट तौर पर भाजपा को बहुमत मिल जाएगा. जन की बात, PMARQ, ETG, MATRIGE CVOTER के एग्जिट पोल में राजस्थान में भाजपा को स्पष्ट बहुमत बताया गया है. 200 सीटों वाली विधानसभा में सरकार बनाने के लिए 101 सीटों पर जीत की जरूरत होती है. इस बार राजस्थान में 199 सीटों पर चुनाव हुआ. राजस्थान के एग्जिट पोल में भाजपा और कांग्रेस के बागियों और अन्य को 14 या उससे अधिक सीटें मिल सकती हैं. पोलस्टार्ट के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 90 से 100 सीट, बीजेपी को 100 से 110 सीट मिल रही हैं. PMARQ के एग्जिट पोल में कांग्रेस 75, भाजपा को 115 और अन्य को 9 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. ETG के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 64, भाजपा को 118 और अन्य को 17 सीटों पर जीत का संकेत दिया है.
.
Tags: Assembly election, Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 1, 2023, 08:27 IST