राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने कमर कस ली है। बता दें कि आप पार्टी राजस्थान की सभी 200 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी। आम आदमी पार्टी नेता ने बताया कि पार्टी द्वारा पूरे राजस्थान की विधानसभा सीटों को तीन कैटेगरी A, B और C में बांटा गया है। A कैटेगरी वह है, जहां पर आप के उम्मीदवार पूरी तैयारी व मजबूती के साथ चुनाव मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं। इस तरह के सीटों की संख्या 70 है। वहीं B कैटेगरी वह है, जहां पर पार्टी की तैयारी पूरी है, लेकिन उम्मीदवारों को लेकर कंफ्यूजन है। पार्टी के नेता ने बताया कि C कैटेगरी वह है, जहां से अभी तक कोई उम्मीदवार निकल कर सामने नहीं आया है।
बीजेपी-कांग्रेस को नुकसान
बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच रहेगा। लेकिन आप पार्टी की एंट्री से इन दोनों पार्टियों के वोटरों के बंटने का नुकसान हो सकता है। ऐसे में चुनाव में आप पार्टी की एंट्री से कांग्रेस पार्टी को सबसे ज्यादा नुकसान होने की संभावना है। पार्टी ने चुनाव में उतरने के लिए अपनी रणनीतियों पर तेजी से काम करना शुरू कर दिया है। वहीं दिल्ली के सीएम और आप पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल भी राजस्थान का दौरा कर चुके हैं। राजस्थान में दौरे में रैली को संबोधित करने के दौरान सीएम केजरीवाल ने सीएम अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा था।
सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी आप पार्टी
आम आदमी पार्टी राजस्थान की सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है। वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली और पंजाब के बाद अब राजस्थान में सरकार बनाने के लिए आप पार्टी कमर कस चुकी है। इसके लिए आप पार्टी अक्रामक रुख के साथ चुनाव मैदान में उतर रही है। वहीं सीएम केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान भी राजस्थान में रैली कर वोटरों को साधने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आप पार्टी को राजस्थान में क्या स्थान मिलता है।
चुनाव डेट का ऐलान
आपको बता दें कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया गया है। आज यानी की सोमवार को चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। राज्य में एक चरण में मदतान कराए जाएंगे। वहीं 23 नवंबर 2023 को राज्य के वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इसके साथ ही चुनाव के परिणाम 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।