Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीख में हुए बदलाव, जानें अब कब होगा मतदान

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीख में चुनाव आयोग ने किया बदलाव, अब 23 नवंबर को नहीं डाले जाएंगे वोट.

News Nation Bureau | Edited By : Dheeraj Sharma | Updated on: 11 Oct 2023, 05:08:17 PM
Rajasthan Election Date Changed

Rajasthan Election Date Changed (Photo Credit: File)

New Delhi:  

Rajasthan Election 2023: पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है. दरअसल राजस्थान विधानसभा चुनाव में मतदान की तारीख में बदलाव किया गया है. चुनाव आयोग की ओर से राजस्थान में वोटिंग डेट में बदलाव की घोषणा की गई है. पहले पांच राज्यों के चुनाव तारीखों के ऐलान के वक्त आयोग ने राजस्थान में 23 नवंबर को चुनाव डेट तय की थी. लेकिन अब इस तारीख में बदलाव कर दिया गया है. चुनाव आयोग की ओर से बुधवार को यानी 48 घंटे में ही चुनाव तारीख बदल दी गई है. 

यह भी पढ़ें – Assembly Election 2023: तीन राज्य 18 सांसद, जानें BJP का मैजिक फॉर्मूला

राजस्थान की 200 सीटों पर अब इस दिन होगा मतदान
चुनाव आयोग की ओर से बुधवार को राजस्थान इलेक्शन को लेकर एक बड़ा अपडेट जारी किया गया है. इस अपडेट के तहत राजस्थान में मतदान की तिथि में बदलाव करते हुए इसे 23 नवंबर की बजाय 25 नवंबर कर दिया गया है. हालांकि मतगणना को लेकर कोई चैंजेस नहीं है. राज्य में काउंटिंग अन्य राज्यों के काउंटिंग वाले दिन ही की जाएगी यानी ये मतगणना भी 3 दिसंबर को ही होगी. 

इस वजह से बदली गई राजस्थान में मतदान की तारीख
दरअसल सोमवार को जब चुनाव आयोग की ओर से राजस्थान में मतदान की तिथि का ऐलान किया गया उसके बाद से ही प्रदेशभर से ये मांग उठी कि इस दौरान प्रदेश में कई शादियों के मुहूर्त हैं और कई जगह शादियां भी हैं. ऐसे में लोग मतदान के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे. लिहाजा सामाजिक संगठनों और धार्मिक संगठनों की मांग पर चुनाव आयोग ने तिथि में बदलाव किया है. 




First Published : 11 Oct 2023, 04:55:37 PM






Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *