Rajasthan Election 2023: राजस्थान चुनाव में वोट फ्रॉम होम का पहला दिन, बड़ी संख्या में बुजुर्ग-दिव्यांग मतदाताओं ने घर से किया मतदान

हाइलाइट्स

राजस्थान विधानसभा चुनाव में होम वोटिंग का पहला दिन
पहले चरण में 19 नवंबर तक मिलेगी होम वोटिंग की सुविधा
प्रदेश के 26 जिलों में मंगलवार से हुई होम वोटिंग की शुरुआत
पहले दिन 12342 बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने घर से ही किया मतदान

जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 (Rajasthan Assembly Election 2023) में घर से मतदान (Vote From Home) की प्रक्रिया 14 नवंबर से शुरू हो गई. 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाता तथा 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाता भारत निर्वाचन आयोग की पहल पर पहली बार घर से ही उत्साहपूर्वक मतदान कर रहे हैं. प्रदेश के 26 जिलों में मंगलवार से होम वोटिंग की शुरुआत हुई. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 के तहत प्रदेश में 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाता तथा दिव्यांग मतदाताओं को घर से ही मतदान करने की सुविधा का विकल्प दिया गया है. प्रदेश में मंगलवार को होम वोटिंग के पहले दिन 9,687 बुजुर्ग तथा 2,655 दिव्यांग मतदाताओं ने घर से मतदान करने की सुविधा का लाभ लिया है.

प्रदेश में पात्र 62927 मतदाताओं ने विकल्प के तौर पर होम वोटिंग सुविधा के लिए आवेदन किया है. विशेष मतदान दल ऐसे मतदाताओं के घर जाकर पूरी गोपनीयता के साथ डाक मतपत्र के माध्यम से उनका मतदान करवा रहे हैं. पोस्टल बैलेट के माध्यम से 19 नवम्बर तक घर पर ही मतदान करवाया जाएगा, जो मतदाता होम वोटिंग के पहले चरण के दौरान घर पर अनुपस्थित रहेंगे. उनके लिए 20 और 21 नवम्बर को विशेष मतदान दल दूसरी बार विजिट करेंगे. अनिवार्य सेवाओं से जुड़े मतदाताओं के लिए मतदान की तारीखें 19 नवम्बर से 21 नवम्बर तक तय की गई हैं.

घर-घर पहुंच रहा मतदान दल
प्रदेश के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में विशेष मतदान दलों ने पूरी सक्रियता के साथ मंगलवार सुबह 9 बजे से होम वोटिंग के लिए मतदाताओं के घर-घर जाना प्रारम्भ किया. झालावाड़ जिले में खानपुर विधानसभा क्षेत्र के दिव्यांग मतदाता दिनेश कुमार ने बताया कि वो पूर्व में दिव्यांग होने की वजह से मतदान केंद्र तक नहीं जा पाते थे. इसलिए अपने मत का प्रयोग करने से वंचित रहे. उन्होंने चुनाव आयोग की इस पहल का धन्यवाद दिया कि वो पहली बार अपना मताधिकार प्रयोग कर पाए. झुंझुनूं निवासी दिव्यांग मतदाता याकूब ने मतदान के बाद कहा कि वे 25 वर्ष बाद मतदान कर पाए हैं और यह मतदान आयोग की पहल के कारण ही संभव हो पाया है. इसी तरह ब्यावर विधानसभा क्षेत्र के दिव्यांग मतदाता सिद्धार्थ लोहिया ने होम वोटिंग सुविधा का लाभ लेते हुए अपने जीवन के 37 वर्ष में पहली बार मतदान किया. विधानसभा क्षेत्र के बामनवास के टोंड निवासी 18 वर्षीय विशेष दिव्यांग मतदाता अनुराग ने पहली बार मतदान किया.

चुनाव आयोग की पहल से लोगों में खुशी
जालोर जिले के भीनमाल विधानसभा क्षेत्र में घासेड़ी निवासी 102 वर्ष की भूरी देवी, रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के करवाड़ा निवासी 98 वर्षीय खियाराम और जालोर विधानसभा क्षेत्र के 92 वर्षीय मोडाराम के घर जाकर विशेष मतदान दलों ने मतदान करवाया. खंडार विधानसभा क्षेत्र के जीनापुर निवासी 101 वर्षीय हीरालाल और खेड़ली निवासी 101 वर्षीय रामकन्या ने भी होम वोटिंग के माध्यम से अपने मत का प्रयोग किया. हनुमानगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 64 की बुजुर्ग मतदाता सरला देवी ने घर से वोट देने के बाद अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ये सुविधा नहीं मिलती तो वे वोट देने के बारे में सोच भी नहीं पाती. बीकानेर के 85 वर्षीय शंभूलाल शर्मा ने कहा कि आयु अधिक होने के कारण मतदान केन्द्र तक जाने में बहुत दिक्कत होती थी. चुनाव आयोग की यह पहल बहुत अच्छी है.

Rajasthan Election: वोट फ्रॉम होम शुरू, पहले दिन पड़े दस हजार से ज्यादा मत, बुजुर्गों-दिव्यांगों में दिखा जोश

सुबह से शाम तक चली वोटिंग
रायसिंहनगर में 13 आरबी गांव के 92 वर्षीय अवतार सिंह ने घर पर ही वोट दिया. इसी प्रकार क्षेत्र के ही 18 पीटीडीए गांव के दिव्यांग मतदाता आत्मा सिंह ने घर पर ही मताधिकार का प्रयोग किया. मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बेरिसाल (बिजौलिया) निवासी दिव्यांग जाहिद खान ने भी होम वोटिंग के विकल्प का उपयोग किया. नागौर निवासी 82 वर्षीया कौशल्या देवी ने भी घर पर ही रहकर मतदान किया. झालावाड़ जिले के असनावर गांव की 88 वर्षीय गौरा बाई ने भी होम वोटिंग से मतदान किया. होम वोटिंग शाम 5 बजे तक चली, जिसके बाद मतदान दल मुख्यालय रवाना हो गए.

जयपुर में 7,230 होम वोटर्स
वहीं जयपुर जिला निर्वाचन अधिकारी  प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले की 19 विधानसभा क्षेत्रों में 7 हजार 230 वोटर्स के लिए होम वोटिंग की प्रक्रिया मंगलवार को प्रारंभ हो गई है. इसके अंतर्गत 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग श्रेणी के विशेष योग्यजन मतदाताओं को विधानसभा चुनाव के लिए घर पर मतदान करने की सुविधा दी जा रही है. जिले की झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 677 वोटर्स, जो कि 80 वर्ष से अधिक आयु एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग श्रेणी के है. इन्होंने होम वोटिंग के विकल्प को चुना है. वहीं विराटनगर विधानसभा क्षेत्र में न्यूनतम 230 वोटर्स के उक्त श्रेणियों के मतदाताओं ने होम वोटिंग की सुविधा के लिए आवेदन किया है. कुल 19 विधानसभा क्षेत्रों में 7230 वोटर्स ने इस सुविधा के लिए आवेदन किया है, जिसमें 6328 के 80 वर्ष से अधिक एवं 902 विशेष योग्यजन मतदाता हैं.

पहली बार मिली होम वोटिंग की सुविधा
विधानसभा चुनाव में पहली बार होम वोटिंग की सुविधा दी जा रही है, जिन वोटर्स ने होम वोटिंग का विकल्प चुना हैं वे 19 नवंबर तक मतदान कर पाएंगे. मंगलवार को जयपुर में होम वोटिंग के लिए 1 हजार 520 वोट का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसमें से मंगलवार को 1 हजार 473 मतदाताओं ने घर पर ही मतदान कर इस सुविधा का लाभ लिया. यह सुविधा विकल्प के रूप में दी गई है. योग्य मतदाताओं ने इस सुविधा का चयन करने के लिए 12-डी फॉर्म को भरकर बी.एल.ओ. को दिया था. होम वोटिंग का विकल्प चयन करने वाले इन मतदाताओं की सूची निर्वाचक अधिकारी द्वारा सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को उपलब्ध कराई गई है तथा गठित मतदान दल इन मतदाताओं को पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान करवा रहे हैं.

Tags: Jaipur news, Rajasthan elections, Rajasthan news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *