Rajasthan Election 2023: राजस्थान कांग्रेस आज जारी कर सकती है उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, 140 प्रत्‍याशियों के नामों पर बनी है सहमति

जयपुर. राजस्थान विधानसभा के मद्देनजर कांग्रेस आज अपनी पहली लिस्ट जारी करने वाली है. भाजपा ने प्रदेश में चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों की सूची पहले ही जारी कर चुकी है. अब कांग्रेस भी मंथन और लंबे इंतजार के बाद अपनी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करेगी. प्रत्याशियों के नाम पर सुबह सीईसी की बैठक के बाद मुहर लग चुकी है. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक इससे पहले स्क्रीनिंग कमेटी में 140 नामों को हरी झंडी दे दी गई है. कयास लगाए जा रहे है कि 85 फीसदी से अधिक मौजूदा विधायकों को कांग्रेस फिर से टिकट देने की तैयारी में है. साथ ही इस लिस्ट में बीएसपी से कांग्रेस में शामिल हुए विधायक और गहलोत सरकार को समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायकों के नाम भी शामिल हैं.

बता दें नवरात्री के पहले दिन से ही कांग्रेस ने अलग-अलग राज्यों में उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी थी. कांग्रेस पार्टी ने नवरात्र के पहले दिन मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. वहीं दूसरे दिन मिजोरम के प्रत्याशियों की भी घोषणा कर दी थी. वहीं अब नवरात्री के चौथे दिन पार्टी राजस्थान के उम्मीदवारों की भी घोषणा करने जा रही है. पार्टी मीटिंग में नामों पर मुहर लग गई है.

मीटिंग में सभी 200 सीट पर हुई चर्चा
राजस्थान विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों को लेकर हुई कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में करीब 85 फिसदी से अधिक मौजूदा विधायकों के नाम शामिल है. वहीं ऑब्जर्वर और सचिवों की रिपोर्ट को क्रॉस चेक किया गया है. क्रॉस चेक और चर्चा के बाद करीब 17 सीटों पर मौजूदा विधायकों की जगह नए चेहरों को टिकट देने पर सहमति बनी है. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक इससे पहले स्क्रीनिंग कमेटी में 140 नामों को हरी झंडी दे दी गई है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि स्क्रीनिंग कमेटी ने सभी 200 सीट के बारे में चर्चा की गई है.

कई विधायकों के कटेंगे टिकट
सूत्रों के मुताबिक राजस्थान को लेकर पार्टी में करीब 25 विधायकों के टिकट कटने की चर्चा है. वहीं तीन से चार मंत्रियों पर भी गाज गिरने की उम्मीद है. कांग्रेस पार्टी इस बार राजस्थान में हर पांच साल में सरकार बदलने की परंपरा को बदलना चाहती है. कांग्रेस द्वारा राज्य में करीब 5 सर्वे करवाए गए है. उसी के आधार पर इस बार उम्मीदवारों की लिस्ट सामने आ सकती है.

Tags: Assembly election, Rajasthan Assembly Election, Rajasthan Congress, Rajasthan news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *