Rajasthan Election 2023: भीलवाड़ा में 6 पर BJP, शहर में निर्दलीय-कांग्रेस का सूपड़ा साफ

Bhilwara News: जिले की सात विधानसभा सीट में से 6 पर भाजपा ने जीत दर्ज की है. एक निर्दलीय के हाथ में है और कांग्रेस का भीलवाड़ा जिले से सफाया हो चुका है. राजस्व मंत्री रामलाल जाट को भारतीय जनता पार्टी के उदयलाल भड़ाना ने 35,878 मतों से हराया है. खाद बीज निगम के अध्यक्ष धीरज गुर्जर को गोपी मीणा ने 580 मतों से हराते हुए दूसरी बार जीत दर्ज की है. 

आसींद से जब्बर सिंह सांखला ने कांग्रेस के हगामी लाल मेवाड़ा को 1526 मतों हरा के दूसरी बार जीत हासिल की है. शहर से तीन बार के विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी को निर्दलीय अशोक कोठारी ने 10,778 वोटों से हराया है. सहाड़ा विधानसभा से भाजपा के लादू लाल पितलिया ने कांग्रेस के राजेंद्र त्रिवेदी को 62,519 मतों से, मांडलगढ़ से भाजपा के गोपाल शर्मा ने कांग्रेस के विवेक धाकड़ को 8194 मतों से , शाहपुरा से भाजपा के लालाराम बैरवा ने कांग्रेस के नरेंद्र रैगर को 59,298 मतों से हराया है.

यह भी पढे़ं- Rajasthan Election 2023: दीया कुमारी ने इन्हें दिया जीत का श्रेय, 71,368 मतों से दर्ज की सबसे बड़ी जीत

 

बरसात में जारी रहा जोश
मतगणना शुरू होने के साथ ही बरसात का दौर शुरू हो गया जो शाम तक जारी रहा , लेकिन कार्यकर्ताओं का जोश और उत्साह ठंडा नहीं हुआ . परिणाम आने तक समर्थकों के कार्यकर्ता मतगणना स्थल के बाहर डटे रहे . कुछ ने भीगते हुए तो कुछ ने छाता लगा कर परिणाम जाना .

निर्दलीय प्रत्याशी ने किया बड़ा उलट फेर
भीलवाड़ा में निर्दलीय प्रत्याशी अशोक कोठारी ने बड़ा उलट फ़ैर करते हुए तीन बार के विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी को 10778 मतों से हरा दिया. अवस्थी यहां तीसरे नंबर पर रहे हैं.

यह भी पढे़ं- Rajasthan Election 2023: धौलपुर में BJP का सफाया, कांग्रेस 3 एवं बीएसपी की 1 सीट जीती

कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल
प्रत्याशियों के परिणाम घोषित होने के साथ साथ कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल बना . उन्होंने पटाखे चलाकर और अपने प्रत्याशियों का मुंह मीठा करवा जीत की बधाई दी.

जहाजपुर सीट पर असमंजस
खाद बीज निगम अध्यक्ष धीरज गुर्जर की सीट पर असमंजस रहा. ईवीएम में 15 वोट से आगे निकलने के बाद बैलेट मतपत्रों में 580 वोट से हुई हार पर असमंजस का माहोल बना रीटोटल करने के बाद स्तिथि साफ़ हो सकी.

यह जीते पहली बार
भीलवाड़ा से निर्दलीय प्रत्याशी अशोक कोठारी , मांडल से उदयलाल भड़ाना, सहाड़ा से लादू लाल पितलिया, शाहपुरा से लालाराम बैरवा पहली बार चुनाव जीते हैं.

बीएसएनएल द्वारा बनाए गए सॉफ्टवेयर से किया गया लाइव प्रसारण
जिला कलेक्टर के आदेश पर बीएसएनल भीलवाड़ा द्वारा भीलवाड़ा जिले की सभी विधानसभा क्षेत्र की मतगणना का लाइव प्रसारण बीएसएनएल की भीलवाड़ा टीम द्वारा बनाए गए विशेष सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया गया. विधानसभा क्षेत्र का बीएसएनएल की इस टीम द्वारा डाटा फीडिंग एम्पलाई अपडेट और सभी रुझान सभी राउंड तक प्रसारित किए गए इस नवाचार द्वारा त्वरित गति से विधानसभा बाहर मतगणना एवं रुझान सभी लोगों तक बड़ी आसानी से पहुंच पाए. इस नवाचार का जिला कलेक्टर आशीष मोदी के आदेश पर सफल संचालन किया गया.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *