New Delhi:
Rajasthan Election 2023: भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान के रण में अपना अंतिम दांव चल दिया है. बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार सुबह जयपुर पहुंचे. पिंक सिटी में जेपी नड्डा का स्वागत करने के लिए पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया समेत कई दिग्गज नेता मौजूद थे. इसके बाद जेपी नड्डा ने बीजेपा कार्यालय से भाजपा का संकल्प पत्र जारी किया. दरअसल राजस्थान में 25 नवंबर को 200 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होने जा रहा है. जबकि इसके नतीजे 3 दिसंबर को अन्य चार विधानसभा सीटों के साथ जारी किए जाएंगे. इस बार राजस्थान में किसकी सरकार बनेगी इसका फैसला भी 3 दिसंबर को हो जाएगा.
संकल्प पत्र को लेकर क्या बोले जेपी नड्डा
जेपी नड्डा ने संकल्प पत्र जारी करने के साथ ही इसके प्रदेश की जनता के लिए विशेष बताया. उन्होंने कहा कि ये संकल्प पत्र प्रदेश की जनता को कई तरह की सुविधाएं देगा. ये संकल्प किसानों के लिए, महिलाओं के लिए और गरीब तबके के लिए किसी वरदान की तरह साबित होगा. उन्होंने इस दौरान कांग्रेस सरकार भी निशाना साधा.
#WATCH | Jaipur | BJP national president JP Nadda releases party’s ‘Sankalp Patra’ for the upcoming assembly elections in Rajasthan. pic.twitter.com/VAksYc3sK0
— ANI (@ANI) November 16, 2023
जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस जनता से सिर्फ वादे किए उन्हें कभी पूरा नहीं किया, लेकिन बीजेपी की सरकार ना सिर्फ जनता से वादे करती है बल्कि उन्हें समय से पहले ही पूरा भी कर देती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जनता को ठगने का काम किया है. एक बार यहां पर डबल इंजन की सरकार बनेगी और प्रदेश की दोगुनी गति से विकास की राह आसान होगी.
संकल्प पत्र में क्या खास
राजस्थान के लिए बीजेपी के संकल्प पत्र में बहुत कुछ खास है. जेपी नड्डा ने इसकी घोषणा के साथ ही कहा कि, छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी, जबकि पांच साल में राजस्थान के अंदर सरकार ढाई लाख रोजगार देने का काम करेगी. इसके साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर पर अरबों रुपए खर्च किए जाएंगे.
15000 डॉक्टरों की व्यवस्था की जाएगी. इसके साथ ही स्थानीय कलाकारों, स्थानीय साहित्यकारों के विकास के लिए भी योजनाएं चलाई जाएंगी. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय स्तर पर योजनाओं को लाभ प्रदेश को दिया जाएगा. प्रदेश में रीजनल हैरिटेज सेंटर बनाए जाएंगे. इन योनाओं पर 800 करोड़ रुपए खर्च भी किया जाएगा. प्रदेश के श्रेष्ठ कलाकारों को आगे बढ़ाने के साथ उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने भी मदद की जाएगी.
450 रुपए में सिलेंडर
पीएम उज्जवला योजना के तहत गरीब परिवार की महिलाओं के लिए एलपीजी सिलेंडर की कीमत 450 रुपए की जाएगी. आर्थिक रूप से कमजोर तबके के छात्रों को यूनिफॉर्म के लिए 1200 रुपए की वार्षिक सहायता दी जाएगी.
किसानों के लिए भी खास
जेपी नड्डा ने किसानों का ध्यान भी संकल्प पत्र में रखा है. उन्होंने कहा कि, हमारी सरकार बनी तो गेहूं की उपज को प्रति क्विंटल 2700 रुपए में खरीदा जाएगा. इसके साथ ही एमएसपी के ऊपर बोनस दिया जाएगा. उसी के आधार पर एक कंपनसेशन पॉलिसी भी बनाई जाएगी. इसमें जिन किसानों की भूमि कुर्क की गई है उन्हें कंपनसेट करने का तरीका निकाला जाएगा और उन्हें मुख्य धारा में लाया जाएगा.