Rajasthan Election 2023: विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशीयो ने प्रचार प्रसार में पूरी ताकत जोख रखी है. प्रत्याशी डोर डू डोर जनसंपर्क में लगे हुए हैं. जयपुर की आमेर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी ओमप्रकाश सैनी ने रविवार को एक दर्जन से ज्यादा गांवों में जनसंपर्क किया.
सैनी ने सुबह 8 बजे से जनसंपर्क करते हुए भट्टो की गली, जाहोता, बिहारीपुरा, सिरसली, देवगुढ़ा, जालसू, मुकुंदपुरा, रघुनाथपुरा, प्रतापपुरा, रायथल, टाड़ावास, दुर्गा का बास, कल्याणपुरा, खपरिया, मोहनपुरा, अनोपपुरा, गुढ़ा सुर्जन में सिलेंडर के निशान पर वोट देने की अपील की.
इस दौरान ओमप्रकाश सैनी का ग्रामीणों ने साफा और माला पहनाकर स्वागत किया. जाहोता में जेसीबी से पुष्प वर्षा कर ओमप्रकाश सैनी का स्वागत किया गया.
ये भी पढ़ें- तारानगर में PM मोदी का बड़ा हमला, कहा- इधर लाल डायरी के पन्ने खुले उधर गहलोत का फ्यूज उड़ गया
इस दौरान सैनी ने लोगों को संबोधित किया और कहा कि इस बार भाजपा-कांग्रेस को छोड़ निर्दलीय आपके अपने प्रत्याशी को समर्थन दे. आपका साथ मिला तो आमेर में विकास की कोई कमीं नहीं आएगी. भाजपा कांग्रेस ने जो वादे किए उसको लेकर वह एक शब्द नहीं बोलते. जनता अब इसने परेशान हो चुकी है.