हाइलाइट्स
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023
बसपा ने की अपने पांच प्रत्याशियों की घोषणा
बसपा प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने जारी की सूची
जयपुर. चुनाव आयोग के ऐलान के बाद पार्टियों ने प्रत्याशियों की सूची जारी करना शुरू कर दिया है. बीजेपी के बाद बसपा ने भी अपने पांच प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. बहुजन समाज पार्टी ने डीग- कुम्हेर से हरिओम शर्मा, तिजारा से इमरान खान, बानसूर से मुकेश यादव, बयाना- रुपवास से मदन मोहन भंडारी और दौसा से रामेश्वर गुर्जर के नामों का ऐलान किया है. बसपा की दूसरी सूची भी जल्द आने की संभावना जताई जा रही है.
बसपा के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रत्याशियों के टिकटों की घोषणा की है. बीते विधानसभा चुनाव में बसपा से राजेन्द्र सिंह गुढ़ा समेत छह विधायक चुनाव जीतकर आए थे. लेकिन बाद में सभी विधायक गुढा के नेतृत्व में अशोक गहलोत सरकार को समर्थन देने के लिए कांग्रेस में शामिल हो गए थे. उसके बाद गुढ़ा को गहलोत सरकार में राज्यमंत्री बनाया गया था. हालांकि बाद में बिगड़े सियासी समीकरणों के चलते गुढ़ा को मंत्री पद से बर्खास्त कर पार्टी से निकाल दिया गया था.
बीजेपी ने 41 प्रत्याशियों की सूची की जारी
मुख्य चुनाव आयुक्त ने दिल्ली में सोमवार को दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेस कर पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों का ऐलान किया था. राजस्थान में 23 नंवबर को मतदान होगा. पांचों राज्यों का मतदान पूरा होने के बाद 3 दिसंबर को सभी की एक साथ ही मतगणना होगी. चुनाव आयोग के चुनावी ऐलान के कुछ घंटे बाद बीजेपी ने अपने 41 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी. इसके साथ ही बसपा ने भी अपने पांच प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया.
बीजेपी ने सात सांसदों को उतारा मैदान में
बीजेपी ने अपनी पहली सूची में सात सांसदों को विधानसभा चुनाव मैदान में उतारा है. बीजेपी ने अपनी पहली सूची में कई दिग्गजों की सीटों पर नए प्रत्याशियों को मौका दिया है. वहीं हाल ही में पार्टी ज्वॉइन करने और घर वापसी करने वाले नेताओं को भी चुनाव मैदान में उतारा है. बीजेपी की पहली सूची में कई दिग्गजों के नाम नहीं होने से सियासी सरगर्मियां बढ़ गई है. बीजेपी ने जयपुर शहर की दो सीटों पर अपने सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और दीया कुमारी को उतारा है.
.
Tags: BSP, Jaipur news, Rajasthan elections, Rajasthan news, Rajasthan Politics
FIRST PUBLISHED : October 9, 2023, 17:57 IST