
Source: X
हम आपको यह भी बता दें कि एक और विवादित बयान में राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा है कि पिछले 5 सालों में किसी टीचर पर दुराचार या रेप का आरोप होगा तो उनकी अवैध संपत्ति चिह्नित कर उस पर बुलडोजर चलाया जाएगा।
राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर अक्सर अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। अपने ताजा बयान में उन्होंने कहा है कि मुगल सम्राट अकबर महान नहीं बल्कि “अत्याचारी और बलात्कारी” था। मदन दिलावर ने बालोतरा में संवाददाताओं से कहा कि अकबर बाजारों से लड़कियां मंगाता था और उनके साथ बलात्कार करता था। उन्होंने कहा कि सुंदर लड़कियों को मंगवाना और उनके साथ बलात्कार करना अकबर का शौक था। मदन दिलावर के इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स तमाम तरह के कमेंट कर राजस्थान की भाजपा सरकार को घेर रहे हैं।
हम आपको यह भी बता दें कि एक और विवादित बयान में राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा है कि पिछले 5 सालों में किसी टीचर पर दुराचार या रेप का आरोप होगा तो उनकी अवैध संपत्ति चिह्नित कर उस पर बुलडोजर चलाया जाएगा। उन्होंने साथ ही कहा है कि स्कूल टाइम में कोई भी अध्यापक नमाज पढ़ने या मंदिर नहीं जाएगा। उन्होंने अवैध मदरसों को तुरंत बंद करवाने की बात भी कही है। साथ ही उन्होंने कहा है कि स्कूल में कोई भी अध्यापक तंबाकू का सेवन नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि यदि कोई ऐसा करता है और गांव वाले उसे कूट दें तो इसमें पुलिस भी कार्रवाई नहीं कर पाएगी।
इसके अलावा, राजस्थान के विद्यालयों में अनिवार्य रूप से ‘सूर्य नमस्कार’ कराये जाने पर उन्होंने कहा कि इसे धीरे-धीरे लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘यह शुरू हो गया है। कुछ ही दिनों में ‘सूर्य नमस्कार’ सभी विद्यालयों में नियमित हो जाएगा।’’ शिक्षकों के तबादलों के बारे में पूछे जाने पर मदन दिलावर ने कहा कि इस समय परीक्षाएं चल रही हैं और ऐसे में शिक्षकों का स्थानांतरण करना उचित नहीं होगा। उन्होंने कहा, “परीक्षा समाप्त होने के बाद हम स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू करेंगे।”
अन्य न्यूज़