जयपुर. चुनाव आयोग आज दोपहर 12 बजे पांच राज्यों में होने वाले चुनाव की तारीखों का बड़ा ऐलान करने वाला है. इसी बीच राजस्थान में कितने चरणों में चुनाव होंगे इसका भी बड़ा ऐलान हो सकता है. चुनाव आयोग दोपहर को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा. इसके साथ ही राजस्थान के साथ-साथ चार अन्य राज्यों में होने वाले चुनाव की तारीखों (Rajasthan Chunav 2023 Date )का भी ऐलान किया जाएगा.
चुनाव आयोग के एलान के साथ ही पांचों राज्यों में आचार संहिता लागू हो जाएगी. मिली जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग (ECI) आज तेलंगाना, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश और मिजोरम के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करने जा रहा है. बता दें, राजस्थान की 200 सदस्यीय विधानसभाओं का कार्यकाल जनवरी में समाप्त हो रहा है.
बता दें, पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा से पहले निर्वाचन आयोग ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया के सुचारू संचालन के मद्देनजर रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए अपने पर्यवेक्षकों की बैठक बुलाई थी. निर्वाचन आयोग की पुलिस, सामान्य और व्यय पर्यवेक्षकों की इस बैठक का उद्देश्य यह सुनिश्चित करने के लिए रणनीति को सुव्यवस्थित करना था कि आदर्श आचार संहिता प्रभावी ढंग से लागू हो और धन व बाहुबल पर लगाम कसी जा सके.
राजस्थान में विधानसभा चुनावों के लिए आचार संहिता लगने वाली है, जिसको बीजेपी पूरी तरह तैयार है. नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि अब सरकार का डिजाइन बॉक्स और अन्य सोशल मीडिया के जरिए 100 करोड़ रुपए का खर्चा करना, जनता के पैसे से विज्ञापन देना का सब खेल बंद हो जाएगा. विज्ञापनों की सरकार को अब धरातल पर आना पड़ेगा. जनता से आंख मिलानी पड़ेगी. कांग्रेस की सरकार से प्रदेश की जनता परेशान थी. सीएम रहते हुए अशोक गहलोत ने कई घोषाणा की. अब उन्हे जानता के बीच आकर उनका सामना करना पड़ेगा. वहीं कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखविंदर रंधावा ने कहा कि अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच कोई अंतर नहीं है. हम जीत को लेकर बहुत आश्वस्त हैं.
.
Tags: Assembly election, Government of Rajasthan, Rajasthan elections
FIRST PUBLISHED : October 9, 2023, 11:25 IST