Rajasthan: सड़क हादसे में तीन महिलाओं सहित चार की मौत, दो अन्य घायल

road accident

प्रतिरूप फोटो

ANI

हादसा आज सुबह रावतसर कस्बे के पास हुआ। कार में सवार लोग रावतसर के खेत्रपाल मंदिर में पूजा करने जा रहे थे। रावतसर के थाना प्रभारी वेदपाल ने कहा, प्रथम दृष्टया लगता है कि ओवरटेक करते समय कार चालक को झपकी आ गई।

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में बृहस्पतिवार को एक सड़क हादसे में तीन महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि यह हादसा एक ट्रक और कार के बीच टक्कर के कारण हुआ।

हादसा आज सुबह रावतसर कस्बे के पास हुआ। कार में सवार लोग रावतसर के खेत्रपाल मंदिर में पूजा करने जा रहे थे।
रावतसर के थाना प्रभारी वेदपाल ने कहा, प्रथम दृष्टया लगता है कि ओवरटेक करते समय कार चालक को झपकी आ गई।

चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। सभी खेत्रपाल मंदिर में पूजा करने जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान चूरू जिले की रहने वाली विमला (55), उनकी बेटी रचना (23), मंजू (40) और मंसाराम प्रजापत के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *