Rajasthan- भीम की जनता को साधने के लिए PM गुरूवार को करेंगे चुनावी सभा, जिला प्रशासन ने लिया तैयारियों का जायजा

Rajsamand News: राजसमंद की भीम विधानसभा सीट के अंतर्गत आने वाले देवगढ़ क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रस्तावित दौरे के दौरान बुधवार को जिले में जनता से रू बरू होने आएंगे.

 भाजपा के जरिए  मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी देवगढ़ के करणी माता मेला ग्राउंड में भीम, ब्यावर और आसींद के भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसके लिए सुरक्षा की दृष्टि के तहत जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने पीएम की यात्रा का रूट और सभा स्थल का जायजा भी लिया है.तो वहीं सुरक्षा अधिकारियों ने पूरे रुट व सभा ग्राउंड का मौका मुआयना करते हुए रिहर्सल की.

भीम विधानसभा चुनाव 2023
भीम विधानसभा की 2 लाख से ज्यादी की जनता को रिझाने के लिए पीएम मोदी राजसमंद आएंगे. भीम राजस्थान की एक विधानसभा सीट है. यह राज्य के राजसमंद संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है. विधानसभा की यह GEN सीट है. यहां कुल मतदाताओं की संख्या 208831 है. 

इसमें सामान्य वर्ग के पुरुष निर्वाचकों की संख्या 106520, सामान्य वर्ग की महिला निर्वाचकों की संख्या 101866 है. इसी तरह कुल सामान्य मतदाताओं की संख्या 139091 है. इसमें सामान्य पुरुष मतदाताओं की संख्या 64897 और सामान्य महिला मतदाताओं की संख्या 74194 है. इस सीट पर कुल सर्विस निर्वाचकों की संख्या 437 है. इसमें पुरुष सर्विस निर्वाचक 445 और महिला सर्विस निर्वाचक 8 हैं.

पोलिंग स्टेशन
चुनाव आयोग की तरफ से भीम में चुनाव की युद्ध स्तर पर तैयारियां की गईं. निष्पक्ष और शांतिपूर्वक चुनाव करवाने के लिए 253 पोलिंग स्टेशन बनाए गए. प्रति मतदान केंद्र औसत निर्वाचकों की संख्या 825 है.

ये भी पढ़ें- Rajasthan Election 2023 Live: 4 लाख नौकरियां, 12वीं तक मुफ्त शिक्षा,400 का सिलेंडर, जानें और क्या है कांग्रेस के वादें

ये भी पढ़ें- सांप के दंश का नहीं होता पुजारी पर असर, राजस्थान में यहां लोगों ने सांप को गले में डालकर खींची सेल्फी

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *