Rajasthan: पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बाद अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

Rajasthan News: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. उन्होंने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी.

सीएम भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा,”स्वास्थ्य समस्या के चलते आज स्वास्थ्य परीक्षण करवाने पर आज मेरी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णतः पालन कर रहा हूं एवं आगामी सभी कार्यक्रमों में वर्चुअल माध्यम से सम्मिलित रहूंगा.”

पूर्व सीएम अशोक गहलोत भी पिछले महीने हुए थे कोरोना पॉजिटिव

फरवरी में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. गहलोत ने कहा कि वे पिछले कुछ दिनों से बुखार पीड़ित थे. चिकित्सकों की सलाह पर कराई गयी जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. गहलोत ने सोशल मीडिया पर इसके बारे में जानकारी दी थी. 

बता दें कि दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के मामले पिछले कुछ महीनों से बढ़ते हुए देखे जा रहे हैं, विशेषतौर पर ओमिक्रॉन के नए सब-वैरिएंट JN.1 के कारण चिंता बढ़ती हुई देखी जा रही है. कई देशों में कोरोना से फिर लोग संक्रमित पाए गए हैं.

छले दिनों एम्स गोरखपुर में की गई एक स्टडी के मुताबिक JN.1 के खिलाफ भारतीयों में पर्याप्त एंटीब़ॉडी मौजूद हैं और भारतीयों की इम्युनिटी इस इफेक्शन से लड़ने में काम आएगी. हालांकि एम्स गोरखपुर एम्स दिल्ली के साथ मिलकर नए कोरोना वेरिएंट पर स्टडी कर रहा है. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *