Dungarpur News: डूंगरपुर जिले के कोतवाली थानान्तर्गत डूंगरपुर शहर के सलाटवाडा मोहल्ले में एक युवती ने आज सुबह अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के वक्त युवती घर पर अकेली थी. आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. युवती की दिसम्बर माह में शादी होने वाली थी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
मामले के अनुसार शहर के सलाटवाडा मोहल्ला निवासी विनोद वैष्णव अपनी पत्नी और बेटे के साथ धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बाहर गए थे, वहीं उनकी 23 वर्षीय बेटी प्रांजल घर पर अकेली थी आज सुबह विनोद वैष्णव घर लौट रहे थे इस दौरान रास्ते में फोन पर उनकी बात प्रांजल से हुई थी. करीब आधे घंटे बाद विनोद घर पहुंचा तो बेटी प्रांजल घर के अंदर फंदे से लटकी हुई थी.
परिवार के लोगों ने मिलकर प्रांजल को फंदे से नीचे उतारा और जिला अस्पताल ले गए जहां पर जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. वहीं पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद पुलिस ने शिव परिजनों को सौंप दिया है. मृतका प्रांजल की आगामी 4 दिसंबर को शादी होने वाली थी.
डूंगरपुर की अन्य खबर
विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस की चौकसी, 2 करोड़ के करीब शराब और सोना किया जब्त, 800 लोगो को किया पाबंद
डूंगरपुर एसपी कुंदन कवरिया ने बताया की विधानसभा चुनाव के तहत की जा रही नाकेबन्दी के दौरान बिछीवाडा थाना पुलिस ने एक ट्रक से 2 लाख 10 हजार कैश जब्त किया है. वही इसके अलावा सागवाडा पुलिस ने एक कार से करीब 50 लाख का सोना और 60 हजार की नगदी जब्त करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
डूंगरपुर एसपी कुंदन कवरिया ने बताया की विधानसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लाइसेंसधारी हथियारो को थानों में जमा करवाने के निर्देश थे. जिसके बाद जिले के अलग-अलग थानों में 4 हजार के करीब हथियारों को जमा किया गया है. वही इसके साथ ही जिन लोगो के खिलाफ दो से अधिक मामले दर्ज है ऐसे 800 लोगो को पुलिस की और से पाबन्द भी किया गया है.