Rajasthan: जयपुर में महिला का अपहरण फिर बस चालक ने शराब पिलाकर किया रेप

Rajasthan News: एक महिला का पहले मिनी बस में अपहरण किया गया और फिर उसको शराब पिलाकर बस के ड्राइवर ने उसके साथ रेप किया. रेप की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बस चालक पीड़िता को बदहवास हालत में छोड़कर फरार हो गया

News Nation Bureau | Edited By : Mohit Sharma | Updated on: 18 Nov 2023, 06:12:35 PM
Rajasthan Rape News

Rajasthan Rape News (Photo Credit: फाइल पिक)

New Delhi:  

Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक बार फिर रेप की खौफनाक घटना को अंजाम दिया गया है. घटना हरमाड़ा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. यहां एक महिला का पहले मिनी बस में अपहरण किया गया और फिर उसको शराब पिलाकर बस के ड्राइवर ने उसके साथ रेप किया. रेप की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बस चालक पीड़िता को बदहवास हालत में छोड़कर फरार हो गया. परिजनों ने जब पुलिस में इस मामले की शिकायत की तो रिपोर्ट लिखने के बजाय उनको वहां से भगा दिया गया. जिसके चलते पुलिस आयुक्त ने लापरवाही के चलते दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया. 

यह खबर भी पढ़ें- Uttarakhand Tunnel Collapse: सुरंग में 40 के बजाय इतनों की जान खतरे में, फंसे मजदूरों से परिजनों ने बात की 

लोगों के आक्रोश के बाद दो पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड

दो पुलिसकर्मियों के निलंबन के बाद इस मामले को लेकर हड़कंप मच गया. जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बस ड्राइवर की पहचान कर उसको दबोच लिया. पुलिस जानकारी के अनुसार दुष्कर्म की घटना को अंजाम गुरुवार को दिया गया. दरअसल, घटना के दिन पीड़िता अपनी सास के साथ बाजार से लौट रही थी. इस दौरान एक बस चालक ने महिला का अपहरण कर लिया. इस दौरान बस चालक ने पीड़िता को डरा धमकाकर पहले शराब पिलाई और फिर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. बस चालक रेप के बाद महिला को बदहवास हालत में छोड़कर फरार हो गया. घटना के बाद अपने घर पहुंची पीड़िता ने परिजनों को आपबीती सुनाई. 

यह खबर भी पढ़ें- Uttarkashi Tunnel Accident : मशीन में खराबी आने से ऑपरेशन रुका, कैसे बाहर आएंगे 40 मजदूर?

पुलिस ने आरोपी बस ड्राइवर को किया गिरफ्तार

अगली रोज शुक्रवार को जब लोगों को घटना को बारे में जानकारी लगी तो हड़कंप मच गया. आक्रोशित लोग रेप के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए. इस दौरान लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पुलिस प्रशासन को लोगों को नियंत्रित करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए तीन थानों की पुलिस तैनात की गई. जिसके बाद एडिशनल डीसीपी राम सिंह शेखावत मौके पर पहुंचे. पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल के लिए भिजवाया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है.




First Published : 18 Nov 2023, 06:10:06 PM






Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *