Rajasthan के बूंदी में रक्तदंतिका मंदिर से लूटे गए सोने, चांदी के आभूषण

Rajasthan Temple Looted

प्रतिरूप फोटो

Creative Common

डकैती के दौरान मंदिर में मौजूद तीन लोगों में से एक ने विरोध करने का प्रयास किया जिसमें उसे गंभीर चोटें आई और उसे कोटा के अस्पताल में भेज दिया गया।

राजस्थान के बूंदी जिले के रक्तदंतिका मंदिर से लूटेरों ने सोने-चांदी के आभूषण लूट लिए और दो पुजारियों तथा एक स्थानीय निवासी पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि घायलों में से एक की हालत गंभीर है।

पुलिस ने बताया कि घटना हिंडोली थाना क्षेत्र के सातूर गांव में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात की है।
पुलिस ने बताया कि लुटेरों ने सात तोले सोना और 12 किलोग्राम चांदी के आभूषण, एक छत्र और अन्य कीमती सामान लूट लिया।

उन्होंने बताया कि डकैती के दौरान मंदिर में मौजूद तीन लोगों में से एक ने विरोध करने का प्रयास किया जिसमें उसे गंभीर चोटें आई और उसे कोटा के अस्पताल में भेज दिया गया।

वहीं, जबकि दो अन्य लोगों का इलाज बूंदी के जिला अस्पताल में चल रहा है।
बूंदी के पुलिस अधीक्षक जय यादव ने घटनास्थल का दौरा कर बताया कि लुटेरों का अभी पता नहीं चला है लेकिन पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है।
पुलिस के अनुसार, लुटेरे सीढ़ी की मदद से कथित तौर पर मंदिर की दीवार पर चढ़े थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *