राजस्थान के कोटा से पिछले पांच महीनों से लापता संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) अभ्यर्थी को केरल के तिरुवनंतपुरम से ढूंढ लिया गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (कोटा शहर) अमृता दुहान ने एक बयान में बताया कि बिहार के राघोपुर-सुपौल का रहने वाला 17-वर्षीय अभ्यर्थी कोटा में जेईई की तैयारी कर रहा था और विज्ञान नगर इलाके के एक छात्रावास में रह रहा था।
उन्होंने बताया कि गुमशुदा लड़के के पिता ने नौ नवंबर को बेटे के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी।
शिकायतकर्ता के मुताबिक, उनका बेटा पांच अक्टूबर को छात्रावास से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा।
अधिकारी ने बताया कि शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस के मानव तस्करी रोधी प्रकोष्ठ ने पूछताछ शुरू की। उन्होंने बताया हालांकि, लड़के ने अपना मोबाइल नंबर और सोशल मीडिया खाता बदल लिया था। पुलिस के मुताबिक, सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक टीम आठ मार्च को केरल पहुंची और व्यापक तलाशी के बाद बृहस्पतिवार को लड़के को ढूंढ लिया गया।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।