राज्य के गंगानगर व हनुमानगढ़ इलाके में अधिकतम तापमान भी 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे आने के कारण कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान राज्य में अनेक जगहों पर घने से अति घना कोहरा छाया रहा। बीकानेर में शीत दिवस वहीं गंगानगर, जैसलमेर व पिलानी में अति शीत दिवस दर्ज किया गया।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।