टीम ने मेडिकल स्टोर और गोदाम से नशीली प्रतिबंधित दवाइयों की 57 हजार 377 बोतल, 26 हजार 28 टेबलेट व कैप्सूल तथा 500 ग्राम गांजा बरामद किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी कमलेश पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच जारी है।
राजस्थान के उदयपुर की पुलिस की जिला विशेष टीम (डीएसटी) और हिरण मगरी थाना पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई में मेडिकल स्टोर और किराए के गोदाम में छापा मार करीब डेढ़ करोड रुपए कीमत की नशीली दवाइयां बरामद की है।
उदयपुर पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने बताया कि इस संबंध में आरोपी कमलेश पटेल को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस की विशेष टीम और डीएसटी ने आरोपी कमलेश पटेल के मेडिकल स्टोर एवं किराए के गोदाम में छापा मारा गया।
उन्होंने बताया कि टीम ने मेडिकल स्टोर और गोदाम से नशीली प्रतिबंधित दवाइयों की 57 हजार 377 बोतल, 26 हजार 28 टेबलेट व कैप्सूल तथा 500 ग्राम गांजा बरामद किया है।
उन्होंने बताया कि आरोपी कमलेश पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच जारी है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़