Rajasthan में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत करने झालावाड़ नहीं आएंगे प्रभारी अजय माकन, जानिए वजह

राजस्थान में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत करने के लिए कांग्रेस प्रभारी अजय माकन झालावाड़ नहीं आएंगे। अजय माकन कांग्रेस हाईकमान को साफ कर चुके हैं कि वे राजस्थान नहीं जाना चाहते हैं।

Jaipur

oi-Kamlesh Keshote

Google Oneindia News

Rajasthan में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच कथित सद्भावना के प्रदर्शन के रूप में दोनों का हाथ उठाना निश्चित रूप से समस्याओं का अंत नहीं है। खासकर राजस्थान में बिल्कुल नहीं। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक आईसीसी महासचिव और राजस्थान के प्रभारी अजय माकन भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान के प्रवेश के समय झालावाड़ में राहुल गांधी का स्वागत करने के लिए मौजूद नहीं रहेंगे।

ajay maken

Rajasthan की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे क्यों गई जेपी नड्डा के साथ विशेष विमान से दिल्ली, जानिए पूरी वजहRajasthan की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे क्यों गई जेपी नड्डा के साथ विशेष विमान से दिल्ली, जानिए पूरी वजह

पार्टी हाईकमान को जता चुके राजस्थान नहीं जाने की मंशा

यह कठिन परिस्थिति है। क्योंकि अजय माकन ने कथित तौर पर कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व से कह दिया है कि वे राजस्थान नहीं जाना चाहते हैं। क्योंकि जो मुद्दे उन्होंने उठाए थे। वह अभी तक हल नहीं हुए हैं। इन मुद्दों में सबसे प्रमुख है, गहलोत की उन तीन करीबी नेताओं पर कोई कार्यवाही नहीं होना। जिन पर अजय माकन ने सोनिया गांधी को भेजी अपनी रिपोर्ट में एक्शन लेने की अनुशंसा की थी। राजस्थान में मंत्री शांति धारीवाल, महेश जोशी और आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ पर अभी कोई कार्यवाही नहीं हुई है। उन्हें कांग्रेस हाईकमान की ओर से चेतावनी तक नहीं दी गई है।

ajay maken

गुजरात चुनाव के नतीजों के बाद हो सकती है कार्रवाई

कांग्रेस के सूत्रों का कहना है कि जब तक गुजरात चुनाव नहीं हो जाते और उनके नतीजे नहीं आ जाते तब तक कोई कार्यवाही होने की संभावना नहीं है। गुजरात में 5 दिसंबर को मतदान समाप्त हो जाएगा और 8 दिसंबर को नतीजे आ जाएंगे। भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में 4 दिसंबर को आएगी और यह साफ कर दिया है कि विभिन्न गुटों के नेताओं में कोई बयान बाजी नहीं होगी। ना ही एक दूसरे को नीचा दिखाने पर वे वैमन्सयताभरी हरकत होगी। इन हालात में समूचे संकट को यात्रा के राजस्थान से बाहर जाने तक रोक दिया गया है। इसके बाद क्या होगा यह संकटग्रस्त राजस्थान का अलग अध्याय होगा।

ajay maken

English summary

Ajay Maken will not come Jhalawar welcome Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra Rajasthan

Story first published: Saturday, December 3, 2022, 12:31 [IST]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *