उन्होंने बताया कि उल्टी दस्त की शिकायत को लेकर तीन दिसंबर से मरीजों का अस्पताल में आना शुरू हो गया था। मंगलवार शाम तक अस्पताल के मेडिकल वार्ड में कुल 86 लोग पहुंचे उनमें से 54 लोगो को छुट्टी दे दी गई जबकि 32 लोग अब भी उपचाराधीन हैं । अस्पताल के शिशु वार्ड में उपचाराधीन 48 बच्चों में से 26 को घर भेज दिया है जबकि 22 अब भी उपचाराधीन हैं।
दूषित पानी के सेवन से बीमार 4 मरीजों को जयपुर रेफर किया
उन्होंने बताया कि शाहगंज निवासी 12 वर्षीय देवकुमार को बीती रात उल्टी दस्त की शिकायत पर परिजनों ने घर पर ही उपचार किया और मंगलवार सुबह जब उसे लेकर अस्पताल पहुंचे तो उसकी मौत हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि दूषित पानी के सेवन से बीमार चार मरीजों को जयपुर रेफर किया गया था उसकी स्थिति ठीक है।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि इलाके में पानी की लाईन में लीकेज से संभवतय: दूषित पानी का सेवन से लोग बीमार हुए हैं। पानी का नमूना जांच के लिये भेज दिया गया है।
झालावाड़ से कोटा पहुंची राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, युवाओं ने जोशिले अंदाज में किया स्वागत