राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल लोक कलाकारों के साथ जमकर थिरके। धारीवाल यात्रा में उमड़ी भीड़ से बेहद खुश थे। तमाम विवादों से इतर धारीवाल ने जमकर डांस किया।
Jaipur
oi-Kamlesh Keshote
Rajasthan
में
भारत
जोड़ो
यात्रा
के
दौरान
गहलोत
सरकार
की
यूडीएच
मंत्री
शांति
धारीवाल
लोक
कलाकारों
के
साथ
घूमर
डांस
करते
दिखाई
दिए।
मंत्री
शांति
धारीवाल
का
यह
वीडियो
सोशल
मीडिया
पर
वायरल
हो
रहा
है।
धारीवाल
कोटा
में
भारत
जोड़ो
यात्रा
में
उमड़ी
भीड़
से
बेहद
खुश
नजर
आ
रहे
हैं।
हालांकि
भारत
जोड़ो
यात्रा
के
कोटा
में
रहने
के
दौरान
पायलट
के
पोस्टर
हटाए
जाने
और
राहुल
गांधी
के
गार्ड्स
द्वारा
धारीवाल
और
उनके
बेटे
को
रोके
जाने
जैसे
विवाद
भी
सामने
आए
हैं।
चर्चा
तो
कोटा
में
यात्रा
का
रूट
छोटा
करने
को
लेकर
भी
है।
लेकिन
इस
वीडियो
में
शांति
धारीवाल
लोक
कलाकारों
के
साथ
जमकर
डांस
कर
रहे
हैं।

भारत
जोड़ो
यात्रा
से
पहले
हटाए
पायलट
के
पोस्टर
भारत
जोड़ो
यात्रा
के
कोटा
में
प्रवेश
से
पहले
मंत्री
शांति
धारीवाल
के
निर्देश
पर
सभी
पोस्टर
हटा
दिए
गए।
इनमें
सचिन
पायलट
के
फोटो
लगे
पोस्टर
भी
थे।
जिसमें
उनकी
तस्वीर
लगी
थी।
इसे
लेकर
विवाद
गहरा
गया
था।
कोटा
में
जो
नए
पोस्टर
लगाए
गए।
उनमें
मुख्यमंत्री
अशोक
गहलोत
और
शांति
धारीवाल
के
फोटो
थे।
इसे
लेकर
सियासी
बाजार
में
खूब
चर्चा
हुई
थी।

शांति
धारीवाल
और
उनके
बेटे
को
राहुल
के
गार्ड्स
ने
रोका
भारत
जोड़ो
यात्रा
के
कोटा
प्रवास
के
दौरान
यूडीएच
मंत्री
शांति
धारीवाल
और
उनके
बेटे
अमित
धारीवाल
को
राहुल
गांधी
के
गार्ड्स
द्वारा
पीछे
धकेलने
के
फोटो
और
वीडियो
भी
काफी
वायरल
हुए
हैं।
धारीवाल
के
बेटे
अमित
धारीवाल
यात्रा
में
पैदल
चलते
हुए
राहुल
गांधी
के
नजदीक
जाने
की
कोशिश
करते
हैं।
इसी
दौरान
राहुल
गांधी
के
गार्ड्स
उन्हें
पीछे
की
ओर
धकेल
देते
हैं।
इसका
वीडियो
कैमरे
में
कैद
हो
गया।
जो
वायरल
हो
गया।
वही
शांति
धारीवाल
भी
पैदल
चलने
के
दौरान
राहुल
के
करीब
जाने
की
कोशिश
करते
हैं।
उन्हें
भी
गार्ड्स
द्वारा
रोक
लिया
जाता
है।
लोगों
ने
इनके
फोटो
और
वीडियो
पर
मीम्स
बनाए
हैं।
कांग्रेस
आलाकमान
को
लेकर
शांति
धारीवाल
की
टिप्पणी
को
लेकर
भी
सियासी
गलियारों
में
चर्चा
है।

English summary
Minister Dhariwal danced fiercely folk artists Bharat Jodo Yatra Rajasthan Kota
Story first published: Friday, December 9, 2022, 13:44 [IST]