Railways News: कोहरे में भी रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें, लगेंगी 1091 फॉग सेफ डिवाइस

Trains will run at speed even in fog at gorakhpur

भारतीय रेल
– फोटो : शटरस्टॉक्स

विस्तार


कोहरे के दौरान सुचारू रूप से ट्रेनों के संचालन के लिए रेलवे देश भर में 19742 फाॅग सेफ डिवाइस लगा रही है। इसमें से पूर्वोत्तर रेलवे में कुल 1091 फाॅग सेफ डिवाइस लगेंगी। लखनऊ मंडल को 347, वाराणसी मंडल को 476 और इज्जतनगर मंडल को 268 डिवाइस उपलब्ध कराई गई है।

प्रतिवर्ष कोहरे के कारण उत्तर भारत में ट्रेनों का संचलन प्रभावित होता है। इस साल भी दिसंबर के आखिरी सप्ताह से ही दिल्ली से होकर लखनऊ और गोरखपुर आने वाली अधिकांश प्रमुख ट्रेनें देर से चल रहीं हैं। ट्रेनों के सुरक्षित संचालन के लिए रेलवे ने 19742 फाॅग सेफ डिवाइस उपलब्ध कराई है। इस कदम से ट्रेन सेवाओं की विश्वसनीयता में सुधार होने लगा है।

सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि जीपीएस आधारित फाग सेफ डिवाइस सभी प्रकार के सिंगल लाइन, डबल लाइन, विद्युतीकृत और गैर विद्युतीकृत रेल खंडों में सभी प्रकार के विद्युत एवं डीजल इंजनों, ईएमयू/मेमू/डेमू ट्रेनों के लिए उपयुक्त है। घने कोहरे में भी लोको पायलट को यह डिवाइस निर्धारित लैंड मार्क जैसे सिग्नल, समपार फाटक, स्थायी गति अवरोधक, न्यूट्रल सेक्शन की ऑनबोर्ड रियल टाइम इंफार्मेशन उपलब्ध कराता है।

इसे भी पढ़ें: हरित, खुला क्षेत्र के दो लाख लोगों को मिलेगी राहत, पास करा सकेंगे मानचित्र

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *