Railway News: वंदे भारत ट्रेन 12 को मुरादाबाद से गुजरेगी, पीएम कर सकते हैं उद्घाटन, दून से लखनऊ के बीच चलेगी

Vande Bharat train will pass through Moradabad 12th, PM can inaugurate, run between Doon to Lucknow

वंदे भारत ट्रेन के बारे में जानकारी देते डीआरएम
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मुरादाबाद मंडल की दूसरी और मुरादाबाद जंक्शन से गुजरने वाली पहली वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन 12 मार्च को होगा। यह ट्रेन देहरादून से लखनऊ के बीच चलेगी। पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से इसे हरी झंडी दिखा सकते हैं। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी देहरादून स्टेशन पर कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। 

यह जानकारी डीआरएम राजकुमार सिंह ने पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने कहा कि सभी वरिष्ठ अधिकारी 12 मार्च को वंदे भारत के उद्घाटन कार्यक्रम में देहरादून पहुंचेंगे। ट्रेन वहां से सुबह करीब नौ बजे चलेगी और दोपहर 12:30 बजे मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। सभी अधिकारी ट्रेन में बैठकर मुरादाबाद आएंगे।

यहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। कई यात्री भी ट्रेन में सवार होंगे। इसके बाद इसे लखनऊ के लिए रवाना कर दिया जाएगा। बीच में बरेली स्टेशन पर भी पांच मिनट के लिए वंदे भारत का ठहराव होगा। डीआरएम राजकुमार सिंह का कहना है कि शाम सात बजे से पहले ट्रेन लखनऊ पहुंच जाएगी।

नियमित संचालन कब होगा शुरू, घोषित नहीं

डीआरएम राजकुमार सिंह ने बताया कि वंदे भारत के नियमित संचालन के लिए रेलवे बोर्ड ने तारीख घोषित नहीं की है। किराया सूची भी फिलहाल जारी नहीं हुई है। ट्रेन का नंबर, पथ व समय तय कर दिया गया है। बोर्ड ने यह भी कहा है कि ट्रेन सोमवार को छोड़कर सप्ताह के छह दिन चलेगी।

तिथि घोषित होने के बाद मंगलवार को लखनऊ से सुबह 515 बजे चलेगी। 8:33 बजे बरेली व 9:52 बजे मुरादाबाद पहुंचेगी। दोपहर 12:10 बजे हरिद्वार व 1:35 बजेे देहरादून पहुंच जाएगी। वहां से वापसी में दोपहर 2:25 बजे चलेगी 3:26 बजे हरिद्वार, शाम 5:40 बजे मुरादाबाद, 7:03 बजे बरेली व रात 10:40 बजे लखनऊ पहुंच जाएगी।

लोगों की लंबे समय से मांग थी कि वंदे भारत एक्सप्रेस मुरादाबाद से होकर गुजरे। हमने इसके उद्घाटन के लिए तैयारियां कर ली हैं। ट्रेन मुरादाबाद मंडल से ही चलेगी और मुरादाबाद व बरेली स्टेशनों से होकर भी गुजरेगी। – राजकुमार सिंह, डीआरएम

 

 

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *