Railway Alert: भोपाल से गुजरने वाली कटनी-भुसावल सहित 8 ट्रेनें रद्द

भोपाल. मध्य प्रदेश के राजधानी भोपाल के यात्रियों के लिए बड़ी खबर है. पश्चिम मध्य रेलवे ने भोपाल से चलने और गुजरने वाली 8 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है. रेलवे जबलपुर मंडल में ट्रैक का मेंटनेंस काम कर रहा है. इस वजह से इन ट्रेनों को निरस्त किया गया है. ये ट्रेनें दिसंबर में कई दिनों तक निरस्त रहेंगी. जानकारी के मुताबिक, ट्रेन संख्या 19013 भुसावल-कटनी एक्सप्रेस 1 से 11 दिसंबर तक, ट्रेन संख्या 19014 कटनी-भुसावल एक्सप्रेस 2 से 12 दिसंबर तक निरस्त रहेगी. इसी तरह ट्रेन संख्या 8234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 5 से 11 दिसंबर तक, ट्रेन संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस 6 से 12 दिसंबर तक निरस्त रहेगी. ट्रेन संख्या 11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस 1 से 10 दिसंबर तक, ट्रेन संख्या 11271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस 2 से 11 दिसंबर तक निरस्त रहेगी. ट्रेन संख्या 11273 इटारसी-प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस 2 से 11 दिसंबर तक, ट्रेन संख्या 11274 प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस 3 से 12 दिसंबर तक निरस्त रहेगी.

इसी तरह छत्तीसगढ़ में सर्दियों में कोहरे के लिए रेलवे ने पहले से प्लानिंग कर ली है. उत्तर पूर्व रेलवे जोन से चलने वाली छपरा-दुर्ग–छपरा सारनाथ एक्सप्रेस को रद्द कर कर दिया है. उत्तर पूर्व रेलवे ने छपरा-दुर्ग–छपरा सारनाथ एक्सप्रेस को 2 दिसंबर 2023 से 29 फरवरी, 2024 के बीच अलग -अलग तारीखों में कोहरे की आशंका के चलते रद्द करने का फैसला किया है.

15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस इन तारीखों को रहेगी रद्द
1. दिसंबर 2023 महीने में तारीख 02, 04, 06, 09,11, 13, 16, 18, 20, 23, 25, 27,एवं 30दिसंबर 2023 को रद्द रहेगी.
2. जनवरी 2024 महीने में तारीख 01, 03, 06, 08, 10, 13, 15, 17, 20, 22, 24, 27, 29 एवं 31जनवरी, 2024 को रद्द रहेगी.
3. फरवरी 2024 महीने में तारीख 03, 05, 07, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26 एवं 28 फरवरी,2024 को रद्द रहेगी.

15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस इन तारीखों को रहेगी रद्द
1. दिसंबर2023 महीने में तारीख 03, 05, 07, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28 एवं 31दिसंबर, 2023 को रद्द रहेगी.
2. जनवरी 2024 महीने में तारीख 02 04, 07, 09, 11,14 16,18, 21, 23, 25, 28 एवं 30जनवरी, 2024 को रद्द रहेगी.
3. फरवरी 2024 महीने में तारीख 01, 04, 06, 08, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27 एवं 29 फरवरी, 2024 को रद्द रहेगी.

Tags: Indian Railways, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *