शिवम सिंह/भागलपुर. नवगछिया से बरौनी जाने वाले यात्रियों के लिए बुरी खबर है. नवगछिया, कटिहार-बरौनी रेलखंड में बरौनी स्टेशन पर इंटरलॉकिंग का काम होने के कारण सोमवार से 9 दिसंबर तक कई ट्रेनें रद्द रहेंगी. वहीं ट्रेनों के मार्ग में भी परिवर्तन किया गया है. रेल मुख्यालय द्वारा जारी की गई सूचना के अनुसार पटना- कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस 9 दिसंबर तक रद्द रहेगी. वहीं कई ट्रेनों के मार्ग में भी परिवर्तन किया गया है.
समस्तीपुर से कटिहार सवारी गाड़ी 9 दिसंबर तक रद्द
समस्तीपुर से कटिहार सवारी गाड़ी 9 दिसंबर तक रद्द रहेंगी. कटिहार से बरौनी और बरौनी से कटिहार जाने वाली सवारी गाड़ी 8 दिसंबर और बरौनी से कटिहार जाने वाली गाड़ी 9 दिसंबर तक रद्द रहेगी. इन गाडियों के अलावा कई मेल एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन किया गया है. डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जाने वाली अवध आसाम-एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन 7 दिसंबर तक किया गया है. यह गाड़ी खगडिया, नरहन होते हुए समस्तीपुर जाएगी. समस्तीपुर से नरहन खगडिया होते हुए वापस कटिहार पहुंचेगी.
इंटरलॉकिंग पॉइंट हो रहा है काम,9 दिसंबर तक मार्ग परिवर्तन या ट्रेन रद्द
कटिहार बरौनी रेलखंड के बीच बरौनी रेलवे स्टेशन पर बरौनी एवं न्यू बरौनी रूट लाइन पॉइंट पर इंटरलॉकिंग पॉइंट का काम हो रहा है. नौ दिसंबर तक या तो परिचालन के मार्ग में परिवर्तन किया गया है या ट्रेनें रद्द कर दी गयी हैं. इंटरसिटी सहित दो जोड़ी सवारी गाड़ी रद्द रहेगी. रेल मुख्यालय के अनुसार पटना कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस 9 दिसंबर तक रद्द रहेंगी. इसी तरह से दो जोड़ी सवारी गाड़ी को रद्द कर दिया गया है. कटिहार से समस्तीपुर एवं समस्तीपुर से कटिहार सवारी गाड़ी नौ दिसंबर तक रद्द रहेगी.
अमरपाली एक्सप्रेस खगड़िया, नरहन होते समस्तीपुर होते हुए जायेगी
अमरपाली एक्सप्रेस कटिहार अमृतसर एक्सप्रेस 12 दिसंबर तक खगड़िया नरहन होते समस्तीपुर होते हुए जायेगी. अमरपाली अमृतसर से कटिहार आती है. इस गाड़ी के रूट में परिवर्तन कर दिया गया है, महानंदा एक्सप्रेस का मार्ग परि=र्तन किया गया है. यह कटिहार नहीं आयेगी. यह ट्रेन किशनगंज, मालदह टाउन, कुमादपुर होते हुए कियुल मोकामा होते पटना अप डाउन करेगी. महानंदा एक्सप्रेस जो दिल्ली से सिक्किम तक जाती है. इसके रूट में परिवर्तन करते हुए इसे मोकामा मालदा टाउन होते किशनगंज तक चलाया जायेगा. कटिहार से टाटानगर जाने वाली गाड़ी का भी मार्ग परिवर्तन करते हुए अगले आदेश तक इसे मुंगेर रूदलपुर होते कियुल हो कर जायेगी. इसी तरह से जो टाटा से कटिहार जाती है. इस गाड़ी के मार्ग में परिवर्तन करते हुए कियुल मुंगेर होते खगड़िया होकर कटिहार जायेगी. यह गाड़ी लोकमान्य तिलक से डिब्रूगढ़ जाने वाली दादर एक्सप्रेस जो 7 से अगले आदेश तक कियुल जमालपुर होकर के खगड़िया जायेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhagalpur news, Bihar News
FIRST PUBLISHED : December 07, 2022, 13:59 IST