Rahul Gandhi in MP: राहुल गांधी का MP दौरा आज, शहडोल में जनसभा को करेंगे संबोधित, विंध्य-महाकौशल पर कांग्रेस की नजर

शहडोल. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा हो चुकी है. इसके साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है. मध्य प्रदेश में एक चरण में 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. आचार संहिता लगने का बाद कांग्रेस प्रदेश में पहली बड़ी जनसभा करने जा रही है. शहडोल जिले से इसकी शुरुआत हो रही है. विंध्य में पिछले चुनाव में कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा था, जिसके बाद अब कांग्रेस ने नई रणनीति बनाई है. कांग्रेस जनसभा के माध्यम से वोटर्स को साधने में फोकस कर रही है, जिसमें विंध्य पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है. कांग्रेस के चुनाव प्रचार अभियान को धार देने के लिए कांग्रेस के पूर्व राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को मध्‍य प्रदेश पहुंच रहे हैं.

कांग्रेस ने शहडोल में होने वाली जनसभा के लिए खासी तैयारी की है. पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के एमपी दौरे को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और इंदौर-1 से प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने तंज भी कसा है. विजयवर्गीय ने उनके दौरे को लेकर कहा कि राहुल गांधी का प्रदेश में आना फायदेमंद होगा. बता दें राहुल शहडोल के ब्यौहारी में विशाल जनसभा को आज संबोधित करेंगे. कांग्रेस की इस सभा में 1 लाख लोगों के जुटने की संभावना है.

राहुल गांधी के दौरे का पूरा कार्यक्रम
जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी विशेष विमान से दिल्ली से रवाना होकर सुबह 11.50 बजे सतना पहुंचेंगे. सतना से दोपहर 12 बजे रवाना होकर 12.25 तक शहडोल जिले के ब्यौहारी पहुंचेंगे. दोपहर 12.30 बजे तक कांग्रेस द्वारा आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 1.50 बजे ब्यौहारी से हेलीकॉटर से दोपहर 2.15 बजे सतना पहुंचेंगे. कुछ देर बाद सतना से विशेष विमान से दिल्ली के लिए वापस रवाना हो जाएंगे.

जनजातीय झलक में दिखेंगे राहुल
शहडोल के ब्यौहारी में जनसभा में शामिल होने आ रहे राहुल गांधी यहां जनजातीय झलक में दिखेंगे. कार्यक्रम के लिए 19 एकड़ के मैदान पर 1 लाख स्क्वायर फीट में पंडाल लगाया गया है. राहुल जनसभा के माध्यम से विंध्य की 30 और महाकौशल की 34 सीटों पर जोर देंगे. इसी के साथ वोटर्स को साधने पर भी उनका फोकस होगा.

कार्यक्रम में शामिल होंगे कांग्रेस के कई नेता
राहुल गांधी के दौरे के दौरान कार्यक्रम में कांग्रेस के कई नेता शामिल होंगे. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, जीतू पटवारी सहित प्रदेश के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे. बता दें पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को विंध्य क्षेत्र से काफी सीटों का नुकसान हुआ था. कांग्रेस को पिछले विधानसभा चुनाव में 30 में से सिर्फ 6 सीटों पर ही जीत हासिल हुई थी. वहीं बीजेपी ने 24 सीटें जीती थी.

कैलाश विजयवर्गीय ने कसा तंज
राहुल गांधी के एमपी दौरे को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और इंदौर 1 से प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी का प्रदेश में आना फायदेमंद होगा. विजयवर्गीय ने कहा कि मध्य प्रदेश में राहुल गांधी का प्रभाव नहीं बचा है. पिछले चुनाव में उन्होंने किसानों का कर्ज चुकाने का वादा किया था. बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की थी, लेकिन उसे पूरा नहीं कर पाए. मध्य प्रदेश में राहुल का प्रचार के लिए आना बीजेपी के लिए फायदेमंद रहेगा.

Tags: Mp news, Rahul gandhi, Shahdol News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *