Rahul Gandhi के नेतृत्व वाली यात्रा गुजरात चरण के तीसरे दिन छोटा उदयपुर पहुंची

 कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ अपने गुजरात चरण के तीसरे दिन शनिवार को छोटा उदयपुर जिले में पहुंची।
गांधी शनिवार को बाद में राज्य के नर्मदा जिले में सामाजिक कार्यकर्ताओं की एक सभा को संबोधित करेंगे।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘आज (भारत जोड़ो न्याय यात्रा का) 56वां दिन है। हम आज छोटा उदयपुर, भरूच, नर्मदा और सूरत जाएंगे।’’

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के जरिए बताया कि यात्रा सुबह छोटा उदयपुर और नर्मदा जिलों से गुजरेगी और गांधी दोपहर दो बजे नर्मदा जिले के कुवरपारा में किसानों, आदिवासियों और दलितों से संबंधित मुद्दों के लिए काम करने वाले 70 कार्यकर्ताओं और नागरिक समाज संगठनों के साथ बातचीत करेंगे।

रमेश ने कहा, ‘‘यात्रा दोपहर में भरूच और सूरत जिलों की ओर जाएगी। रात्रि पड़ाव रूपन, सूरत में होगा।’’
शनिवार सुबह छोटा उदयपुर की ओर बढ़ने से पहले यात्रा ने पंचमहल जिले के जम्बुघोड़ा गांव में रात्रि विश्राम किया था।

मणिपुर से मुंबई तक की इस यात्रा के दौरान 6,700 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी। इस यात्रा ने बृहस्पतिवार को राजस्थान से गुजरात में प्रवेश किया था।
गांधी ने शुक्रवार सुबह झालोड के समीप कम्बोई धाम जाकर आदिवासी नायक गोविंद गुरु को श्रद्धांजलि दी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *