पंजाब, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में कई स्थानों पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखने के आरोप में प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के दो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया। एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। खालिस्तान समर्थक नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू एसएफजे का प्रमुख है।
पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) बठिंडा ने पंजाब, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर बॉयकॉट एयर इंडिया/खालिस्तान के नारे लिखने के आरोप में एसएफजे के दो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। ये दोनों न्यूयॉर्क में ‘सिख फॉर जस्टिस’ के मास्टरमाइंड गुरपतवंत पन्नू और जगजीत सिंह द्वारा समर्थित हैं।”
उन्होंने कहा, ‘‘दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है।”
गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान बठिंडा में तलवंडी साबो के गांव नसीबपुरा निवासी हरमनप्रीत सिंह और बठिंडा के कोटशमीर निवासी लवप्रीत सिंह के रूप में हुई।
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने कहा कि पुलिस ने उनके कब्जे से काले स्प्रे के तीन डिब्बे, एक खालिस्तानी झंडा और एक मोटरसाइकिल बरामद की।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार लोगों ने कबूल किया कि वे एसएफजे संगठन के लिए काम कर रहे थे और एसएफजे के एक सहयोगी जगजीत सिंह के संपर्क में थे, जो पन्नून की ओर से भारत में एसएफजे कार्यकर्ताओं को पैसे भेजता था।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।