Punjab: पंजाब के होशियारपुर से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. हादसा एक ट्रक और कार की टक्कर से हुआ है. हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए. आसपास के लोगों ने जब चीख-पुकार सुनी तो उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. हादसा होशियारपुर के उच्ची बसी मुकेरियां का बताया जा रहा है.
यह खबर भी पढ़ें- Ayodhya Ram Mandir: रामलला को मिला 3500 करोड़ से ज्यादा का दान, 10 गुनी बढ़ी रामभक्तों की संख्या
जानकारी के अनुसार ट्रक और कार के बीच हुई भीषण टक्कर के बाद कार में आग लग गई. इस हादसे में चार लोगों की जान चली गई. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई, जिसके बाद लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी. सूचना मिलने पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने किसी तरह आग पर काबू पाया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. इसके अलावा घायल को मुकेरियां के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी इस मामले में जांच की जा रही है.
Punjab: होशियारपुर में ट्रक ने कार को रौंदा, हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ…