पंजाब के मोगा जिले में फिरोजपुर-लुधियाना राजमार्ग पर एक कार सड़क पर खड़े एक ट्रक से टकरा गई, जिसमें दूल्हे समेत चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, यह हादसा उस समय हुआ, जब कार में सवार लोग शादी के लिए फजिल्का जिले के ओझावाल से लुधियाना जिले के बद्दोवाल गांव की ओर जा रहे थे।
मोगा में अजीतवाल थाना के प्रभारी गुरमैल सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान दूल्हे सुखविंदर सिंह (23), दूल्हे के जीजा अंग्रेज सिंह, भांजी अंशदीप कौर और संबंधी सिमरन के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि अन्य रिश्तेदार सीमा व चालक मोहिंदर पाल को चोटें आईं हैं और उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक, ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।