Punjab को 18 महीनों में 50,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश मिला: भगवंत मान

CM Mann

Creative Common

मान ने यह भी कहा कि पंजाब में पूर्ण सांप्रदायिक सद्भाव के साथ ही औद्योगिक विकास के लिए अनुकूल माहौल है, जो इसके समग्र विकास और समृद्धि को गति दे रहा है।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने रविवार को कहा कि राज्य को पिछले 18 महीनों में 50,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश मिला है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के ठोस प्रयासों के कारण ऐसा संभव हो सका।

मान ने यह भी कहा कि पंजाब में पूर्ण सांप्रदायिक सद्भाव के साथ ही औद्योगिक विकास के लिए अनुकूल माहौल है, जो इसके समग्र विकास और समृद्धि को गति दे रहा है।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने यहां 138 करोड़ रुपये के पशु चारा संयंत्र की आधारशिला रखने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही।
इस संयंत्र को नीदरलैंड की कंपनी स्थापित कर रही है। उन्होंने कहा कि यह नीदरलैंड की किसी कंपनी का पंजाब में पहला बड़ा निवेश है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *