Puja Special Train: दिवाली-छठ पूजा पर दिल्ली-सहरसा के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

सच्चिदानंद, पटना. फेस्टिव सीजन शुरू हो गया है. दुर्गा पूजा से भी ज्यादा लोग छठ पूजा को लेकर बिहार आते हैं. इस दौरान ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ दिखने को मिलती है. इसी भीड़ को कम करने और यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा कई पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसी कड़ी में पटना और आंनद विहार के बीच दो पूजा स्पेशल ट्रेन की घोषणा आज हुई है. इसके अलावा गुवाहाटी से आंनद विहार जो बिहार के कई स्टेशनों से होते हुए गुजरेगी. साथ ही भुवनेश्वर और आनंद विहार टर्मिनल, कोलकाता और दिल्ली, दिल्ली और सहरसा के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन परिचालित की जायेगी. यह सभी ट्रेनें बिहार के अलग-अलग स्टेशनों पर रुकते ही गुजरेगी.

भुवनेश्वर-आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलेगी ट्रेन
गाड़ी संख्या-08477 भुवनेश्वर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 28 अक्टूबर को भुवनेश्वर से 10.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 29 अक्टूबर को 14.30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या -08478 आनंद विहार टर्मिनल- भुवनेश्वर स्पेशल 01 नवंबर को 06.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 02 नवंबर को 10.30 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी. यह ट्रेन गोमो, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते चलेगी.

कोलकाता और दिल्ली के बीचच लेगी पूजा स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या- 02383 कोलकाता-दिल्ली स्पेशल 28 अक्टूबर को कोलकाता से 16.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 29 अक्टूबर को 15.20 बजे दिल्ली पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या-02384 दिल्ली-कोलकाता स्पेशल 01 नवंबर को दिल्ली से 23.55 बजे प्रस्थान कर 03 नवंबर को 00.45 बजे कोलकाता पहुंचेगी. यह ट्रेन धनबाद, गया, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते चलेगी.

शरद पूर्णिमा पर चंद्र ग्रहण, खीर का भोग लगाए इस समय, दान-पुण्य से मिलेगा विशेष फल

नई दिल्ली और सहरसा के बीच चलेगी ट्रेन
गाड़ी संख्या-04022 नई दिल्ली-सहरसा स्पेशल 10, 11, 13, 14 और 16 नवंबर को नई दिल्ली से 15.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 16.30 बजे सहरसा पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या-04021 सहरसा-नई दिल्ली स्पेशल 11, 12, 14, 15 और 17 नवंबर को सहरसा से 19.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 20.20 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. यह ट्रेन छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, सिमरी बख्तियारपुर के रास्ते चलेगी.

Tags: Bihar News, Chhath Puja, Diwali, Indian Railways, PATNA NEWS

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *