PSU Share Price: पहले तो PSU शेयरों ने निवेशकों को मालमाल बनाया और अब पिछले 3 कारोबारी सत्र से निवेशकों को भारी नुकसान हो रहा है. पिछले 3 सत्रों में पीएसयू शेयरों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. इस वजह से निवेशकों की संपत्ति में करीब 6.4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है. बीएसई पर पीएसयू इंडेक्स (PSU Index) में 23 जनवरी के बाद… 12 फरवरी को सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है. आज ये इंडेक्स 1.7 फीसदी फिसल गया है.
पिछले तीन सत्रों में सबसे ज्यादा गिरावट LIC के शेयरों में देखने को मिली है. इसके बाद में लिस्ट में दूसरे नंबर पर IRFC का नाम शामिल है. इन दोनों कंपनियों के मार्केट कैप में करीब 40,000 करोड़ से भी ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है. इसके बाद इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड और एनएचपीसी का स्थान रहा है. इनके मार्केट कैप में लगभग 25,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. इस अवधि में NTPC Lmited और ONGC का मार्केट कैप 20,500 करोड़ रुपये फिसल गया है.
एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट्स और इंडियन ओवरसीज बैंक भी इस लिस्ट में शामिल हैं. इनका मार्केट कैप 20,000 करोड़ रुपये और 19,000 करोड़ रुपये कम हो गया. जनरल इंश्योरेंस कॉर्प और कोल इंडिया को मार्केट कैप में 17,000 करोड़ रुपये फिसला है.
पिछले 3 दिनों में मार्केट कैप के हिसाब से इन टॉप-10 पीएसयू में आई भारी गिरावट-
LIC – (-41808.24 करोड़)
IRFC – (-40094.17 करोड़)
IOCL – (-25771.26 करोड़)
NHPC – (-24278.85 करोड़)
NTPC – (-20653.90 करोड़)
ONGC – (-20505.85 करोड़)
SBI card and payment services – (-19968.88 करोड़)
IOB – (-18826.80 करोड़)
GIC – (-17587.86 करोड़)
Coal India – (-17440.52 करोड़)
सेंसेक्स-निफ्टी में जारी रही गिरावट
आज दिनभर के कारोबार के बाद में सेंसेक्स करीब 523.00 अंक यानी 0.73 फीसदी टूटा है. आज की गिरावट के बाद सेंसेक्स 71,072.49 के लेवल पर क्लोज हुआ है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 166.45 अंक यानी 0.76 फीसदी की गिरावट के साथ 21,616.05 के लेवल पर क्लोज हुआ है.