
प्रतिरूप फोटो
ANI
बेंगलुरु बुल्स ने बुधवार को यहां पटना पाइरेट्स को 57-44 से हराकर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में तीसरा स्थान हासिल करने की अपनी उम्मीदों को पंख लगाए। बेंगलुरु की टीम लगातार अंक जुटाती रही तथा मध्यांतर तक वह 31-16 से आगे थी। इसके बाद भी उसने अपनी बढ़त को आखिर तक बरकरार रखा
भरत के शानदार खेल के दम पर बेंगलुरु बुल्स ने बुधवार को यहां पटना पाइरेट्स को 57-44 से हराकर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में तीसरा स्थान हासिल करने की अपनी उम्मीदों को पंख लगाए।
बेंगलुरु की तरफ से भरत ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और 20 अंक बनाए। उनके शानदार प्रयास से बेंगलुरु में शुरू में ही बढ़त हासिल कर ली थी।
पटना की टीम ने कुछ अच्छे प्रयास के लेकिन बेंगलुरु ने उन्हें वापसी का मौका नहीं दिया। बेंगलुरु की टीम लगातार अंक जुटाती रही तथा मध्यांतर तक वह 31-16 से आगे थी। इसके बाद भी उसने अपनी बढ़त को आखिर तक बरकरार रखा।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़