Pro Kabaddi League 2022 : बाप रे बाप, कबड्डी में ये क्या हुआ!

Pro Kabaddi League 2022: एक साथ 8 प्लेयर्स को उन्होंने बाहर का रास्ता दिखा दिया. ये अभी तक की सबसे बड़ी रेड है.

Sports Desk | Edited By : Shubham Upadhyay | Updated on: 21 Jan 2022, 08:18:35 AM
pro kabaddi league 2022 in one raid 8 players got out

pro kabaddi league 2022 in one raid 8 players got out (Photo Credit: Twitter)

नई दिल्ली :  

Pro Kabaddi League 2022: कल गुरुवार के दिन प्रो कबड्डी लीग में ऐसा समय देखने को मिला कि सभी फैंस और खिलाड़ी हैरान रह गए. कल दो मुकाबले खेले गए. पहला गुजरात और तमिल के बीच लीग का 66वां मुकाबला खेला गया, और दूसरा बेंगलुरु और बंगाल के बीच जीत के लिए लड़ाई हुई. पहले मुकाबले की बात करें तो कांटे की टक्कर दोनों ही टीमों के बीच हो रही थी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि हार का अंतर सिर्फ 2 पॉइंट ही रहे. जी. गुजरात की टीम ने तमिल को 37-35 से मात दे दी. 

यह भी पढ़ें – ICC T20 World Cup 2022 Schedule : फिर भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान, ICC ने जारी किया शेड्यूल  

एक ही रेड में 8 खिलाड़ियों को किया आउट

वहीं दूसरे मुकाबले में कुछ ऐसा देखने को मिला कि सभी हैरान रह गए. दूसरा मैच बेंगलुरु और बंगाल टीम के बीच में था. जिसमें बंगाल ने 40-39 के स्कोर से बेंगलुरु की टीम को हरा दिया. यानी आप सोच सकते हैं कि मुकाबला कितना कड़ा रहा. लेकिन बंगाल एक टीम सिर्फ एक रेड की वजह से जीती, अगर ये कहें तो कोई बड़ी बात नहीं होगी. क्योंकि बंगाल के खिलाड़ी मोहम्मद नबीबक्श ने एक ऐसी रेड की जिसमें एक साथ बेंगलुरु के 8 खिलाड़ी आउट हो गए. जी हां. एक साथ 8 प्लेयर्स को उन्होंने बाहर का रास्ता दिखा दिया. ये अभी तक की सबसे बड़ी रेड है.




First Published : 21 Jan 2022, 08:18:35 AM








Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *