Prize Money : मालामाल हुई ऑस्ट्रेलिया, जानें भारत-पाकिस्तान को प्राइज मनी में मिले कितने करोड़?

Prize Money For World Cup 2023 : वर्ल्ड कप 2023 में आईसीसी ने विनिंग टीम, रनरअप टीम और बाकी की टीमों पर भी पैसों की बारिश की है…

Sports Desk | Edited By : Sonam Gupta | Updated on: 19 Nov 2023, 11:48:08 PM
Prize Money For World Cup 2023

Prize Money For World Cup 2023 (Photo Credit: Social Media)

नई दिल्ली:  

Prize Money For World Cup 2023 : ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए वर्ल्ड कप 2023 फाइनल मैच में हार के साथ ही टीम इंडिया का ट्रॉफी जीतने का सपना भी चूर-चूर हो गया. इस हार ने 140 करोड़ भारतीय फैंस के ट्रॉफी जीतने के सपने को तोड़कर रख दिया है. अब जीतने वाली टीम ही नहीं बल्कि हारने वाली टीम इंडिया को भी प्राइज मनी के तौर पर करोड़ों रुपये मिले हैं. तो आइए आपको बताते हैं जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम, रनरअप रही भारतीय टीम और सेमीफाइनलिस्ट सहित बाकी टीमों को कितने पैसे मिले…

ऑस्ट्रेलिया को मिले 33 करोड़ रुपये

वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मेजबानी टीम इंडिया को 6 विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने 6वीं बार वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाई है. अब उन्होंने ना केवल ट्रॉफी जीती है. बल्कि करोड़ों रुपये का ईनाम भी जीता है. जी हां, जीतने वाली कंगारू टीम को प्राइज मनी के तौर पर 40 लाख अमेरिकी डॉलर मिले हैं. वहीं, फाइनल हारने वाली रोहित एंड कंपनी को भी ईनाम में मोटी रकम मिली है. टीम इंडिया को 2 मिलियन डॉलर यानि 16.5 करोड़ रुपए मिले हैं. बताते चलें, वर्ल्ड कप 2019 की विजेता टीम इंग्लैंड को 4 मिलियन डॉलर यानि करीब 28 करोड़ रुपये प्राइज मनी के तौर पर दिए गए थे. वहीं, उपविजेता टीम न्यूजीलैंड को 2 मिलियन डॉलर यानि करीब 14 करोड़ रुपये दिए गए थे. इसका मतलब है अब प्राइज मनी (Prize Money) को बढ़ाया गया है. 

ये भी पढ़ें : Virat Kohli : मोहम्मद शमी नहीं विराट कोहली को क्यों चुना गया प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट?

सेमीफाइनलिस्ट पर भी पैसों की बारिश

सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली साउथ अफ्रीकी और न्यूजीलैंड टीम को 8 लाख यूएस डॉलर यानि 6.60 करोड़ रुपये Prize Money के तौर पर मिलेंगे. वर्ल्ड कप 2023 में 10 टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें टॉप-8 टेस्ट टीमों के अलावा नीदरलैंड और अफगानिस्तान टीम का नाम भी शामिल रहा. अब रिपोर्ट्स के अनुसार, लीग स्टेज से बाहर होने वाली टीमों को 1-1 लाख डॉलर यानि 83-83 लाख भारतीय रुपए मिलेंगे. इसके अलावा लीग स्टेज में 45 मुकाबले खेले गए. एक लीग मैच जीतने वाली टीम को 40 हजार डॉलर यानि 33 लाख भारतीय रुपए मिलेंगे. 

ये भी पढ़ें : अंपायर Richard Kettleborough ही हैं भारत की हार की असली वजह, यकीन ना हो तो खुद देख लो आंकड़े




First Published : 19 Nov 2023, 11:44:18 PM






Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *