प्रधानमंत्री ऑनलाइन माध्यम से, जिला स्तर पर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत करने के अलावा नौकरी के इच्छुक 1000 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र भी सौंपेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार को अपनी कश्मीर यात्रा के दौरान हजरतबल दरगाह और सोनमर्ग ‘स्काई ड्रैग लिफ्ट’ से संबंधित एकीकृत विकास परियोजना का उद्घाटन करेंगे। अधिकारियों ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री सात मार्च को यहां बख्शी स्टेडियम से हजरतबल दरगाह परियोजना का उद्घाटन करेंगे।
इसके साथ ही मोदी गांदेरबल जिले के सोनमर्ग में स्काई ड्रैग लिफ्ट परियोजना का भी उद्घाटन करेंगे। इसका उद्देश्य वहां पर्यटकों की संख्या को बढ़ाना है।
प्रधानमंत्री डिजिटल माध्यम से दोनों परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री ऑनलाइन माध्यम से, जिला स्तर पर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत करने के अलावा नौकरी के इच्छुक 1000 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र भी सौंपेंगे।
उन्होंने कहा कि वह अपनी यात्रा के दौरान समग्र कृषि विकास कार्यक्रम और कृषि-उद्यमियों की एक प्रदर्शनी का उद्घाटन भी करेंगे।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़