
प्रतिरूप फोटो
ANI
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “राष्ट्रपति जी से मुलाकात की और (उन्हें) दिवाली की शुभकामनाएं दीं।” उन्होंने राष्ट्रपति के साथ अपनी मुलाकात की एक तस्वीर भी साझा की।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से रविवार को अलग-अलग मुलाकात की और उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दीं।
मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के भी आवास पर जाकर उन्हें और उनके परिवार को दिवाली को शुभकामनाएं दीं।
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “राष्ट्रपति जी से मुलाकात की और (उन्हें) दिवाली की शुभकामनाएं दीं।”
उन्होंने राष्ट्रपति के साथ अपनी मुलाकात की एक तस्वीर भी साझा की।
मोदी ने उपराष्ट्रपति धनखड़ से भी भेंट की।
प्रधानमंत्री ने धनखड़ से मुलाकात के बाद ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, “उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जी से भेंट की और उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दी।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़