Prime Minister Modi की कभी व्यक्तिगत आलोचना नहीं की: Ashok Chavan

भाजपा के राज्यसभा सदस्य और कांग्रेस के पूर्व नेता अशोक चव्हाण ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने कभी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की व्यक्तिगत रूप से आलोचना नहीं की।

चव्हाण ने पिछले महीने कांग्रेस के साथ अपने दशकों पुराने संबंध समाप्त कर भाजपा में शामिल होने के बाद पहली बार भाजपा की रैली में शामिल होते हुए यह बात कही।
उन्होंने उन्हें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल कराने के लिए मंच पर मौजूद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद दिया।

चव्हाण ने कहा, “जब मैं भाजपा में शामिल हुआ, तो मुझे 24 घंटे में राज्यसभा उम्मीदवार बना दिया गया। यह वह विश्वास है जो पार्टी ने मुझ पर दिखाया है। अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने (लोकसभा चुनाव में) राजग के लिए 400 से अधिक सीट जीतने का नारा दिया। अधिकांश योगदान महाराष्ट्र से होगा।”

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, मैंने (कांग्रेस में रहते हुए) व्यक्तिगत रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना नहीं की। क्योंकि अगर कुछ अच्छा है, तो हमें उसे अच्छा कहना चाहिए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *