Pratapgarh News : लोगों को सरकारी योजनाओं का लालच देकर बैंक खाता खुलवाकर उनमें आईपीएल सट्टे के 2 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का लेन-देन करवाने वाले गिरोह का सरगना मृगांक मिश्रा मुंबई एयरपोर्ट पर पकड़ा गया. उसके खिलाफ पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी कर रखा था. इस कारण भारत आते ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
ईडी ने किया तलब
गिरोह का खुलासा प्रतापगढ़ पुलिस ने मई 2023 में किया था. इसमें बड़ा खुलासा हुआ है कि फिल्म अभिनेता रणवीर कपूर और अभिनेत्री सनी लियोनी को प्रवर्तन निदेशालय ईडी जिस महादेव एप मामले में तलब कर चुकी है. उस महादेव बुक के सरगनाओं में मृगांक मिश्रा भी शामिल है.
बैंक खाते खुलवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश
एसपी अमित कुमार ने बताया कि आईपीएल सट्टे की राशि के लेन-देन के लिए भोले-भाले लोगों के बैंक खाते खुलवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश प्रतापगढ़ पुलिस ने मई में किया. पुलिस इस मामले में पहले ही चार लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.
बता दें कि दुबई में बैठकर पूरा कारोबार चलाने वाला सरगना मृगांक मिश्रा शनिवार को मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनल पहुंचा. लुक आउट नोटिस के कारण एयरपोर्ट पर पूछताछ के बाद प्रतापगढ़ पुलिस को सूचना दी गई.
मृगांक मिश्रा गिरफ्तार
प्रतापगढ़ महिला थाना प्रभारी अरुण खाट के नेतृत्व में मुंबई पहुंची पुलिस टीम ने सरगना मृगांक मिश्रा निवासी मध्यप्रदेश रतलाम काे गिरफ्तार कर लिया. रविवार शाम काे टीम प्रतापगढ़ पहुंच गई. काेर्ट में पेश कर छह दिन का पुलिस रिमांड लेते हुए पूछताछ शुरू कर दी गई है.
68 फर्जी खातों के जरिए 2000 करोड़ रुपए का लेन-देन
गाैरतलब है कि गिरोह ने देशभर के 68 फर्जी खातों के जरिए 2000 करोड़ रुपए का लेन-देन किया था. इनमें से 12 खाते प्रतापगढ़ के भी थे. पुलिस इन खातों में अब तक करीब 4 करोड़ रुपए होल्ड भी करवा चुकी है. एसपी अमित कुमार ने बताया कि आरोपी आईपीएल सट्टा राशि काे फर्जी खाताें में ट्रांसफर करवाते थे. इन रुपयों को सट्टे के ग्राहकों और दलालों तक भिजवाया जाता था. इसके लिए व्हाट्सएप पर लेनदेन के लिए ग्रुप बना रखा था. इस ग्रुप की चैटिंग भी पुलिस के हाथ लगी है.
यूएई में हुई थी शादी
फरवरी 2023 में यूएई के शहर रास अल खैमाह में आलीशान शादी हुई. छत्तीसगढ़ भिलाई में रहने वाले 28 साल के सौरभ चंद्राकर की इस शादी में मेहमानों के लिए चार्टर्ड प्लेन लगे थे. पार्टी में परफॉर्मेंस के लिए सनी लियोनी, नेहा कक्कड़, आतिफ असलम, टाइगर श्राॅफ जैसी दर्जनों सेलिब्रिटी बुलाई गई. इस शादी के बाद सौरभ और उनका महादेव बेटिंग ऐप जांच एजेंसियों के रडार पर आ गया.
इसी मामले में रणबीर कपूर और कपिल शर्मा जैसे सेलिब्रिटीज को भी ईडी ने समन भेजा था. महादेव बेटिंग की मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी ईडी की रडार पर हैं. प्रतापगढ़ पुलिस की कार्रवाई में 2000 करोड़ का फर्जी खातों से लेनदेन मामले में गिरफ्तार सरगना मृगांक भी महादेव एप का दुबई में संचालक है.
फोटो हुआ था वायरल
गौरतलब है कि आरोपी मृगांक का कुछ समय एक पार्टी का फ़ोटो भी वायरल हुआ था पुलिस सूत्रों के अनुसार यह फ़ोटो उसी शादी का बताया जा रहा है. हांलांकि प्रतापगढ़ पुलिस ने इस मामले की रिपाेर्ट ईडी को भी बनाकर सौंपी. इसके बाद ही मृगांक काे पकड़ने के लिए लुकआउट नोटिस जारी करवाया गया.
महादेव बुक नाम के इस ऐप से कुछ ही महीनों में देशभर से 12 लाख से ज्यादा लोग जुड़ गए. क्रिकेट से लेकर चुनाव तक में सट्टा लगाने के लिए लोग इस ऐप का इस्तेमाल करते थे. कोरोना महामारी के बाद इस ऐप का कारोबार तेज रफ्तार से आगे बढ़ा. 2021 में कोरोना के कार बिना दर्शकों के आईपीएल का आयोजन हुआ. उस वक्त महादेव ऐप के जरिए 2 हजार करोड़ से ज्यादा की सट्टेबाजी हुई थी.
ये भी पढ़िए
फ्री के इन चीजों से बचेगा खर्चा, रहेंगे तंदुरुस्त यानी फिट एंड फाइन
पथरी होने पर इस पौधे का पत्ता करेगा जादुई असर,बचेगा ऑपरेशन का खर्चा!